Coronavirus Vaccination: कोरोना टीकाकरण के लिए काशी भी तैयार, गुब्बारों से सजाए गए सभी सेंटर
Coronavirus Vaccination in Varanasi India: वाराणसी में 6 सेंटरों में टीकाकरण अभियान चलेगा. टीकाकरण के लिए सभी सेंटरों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां सभी केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया है. जिले के बीएचयू अस्पताल को भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
बीएचयू के अतिरिक्त सीएमओ डॉ. एनपी सिंह ने कहा, "कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा और भीड़ से बचने के लिए स्लॉट में लोगों को टीकाकरण किया जाएगा."
Uttar Pradesh: BHU Hospital in Varanasi decorated with balloons ahead of Covid-19 vaccine drive. "Covid protocols will be strictly followed and vaccination will be administered to people in slots to avoid crowding," said Dr NP Singh, Additional CMO of BHU. pic.twitter.com/nvrEgnhf8e
— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2021
टीकाकरण के लिए बने 6 सेंटर इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कबीरचौरा महिला चिकित्सालय को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है. बता दें कि जिले में वैक्सीनेशन के लिए 6 सेंटर बनाए गए हैं. सभी सेंटर पर 100-100 लोगों को चार शिफ्ट में वैक्सीन लगेगी.
पीएम करेंगे अभियान की शुरुआत कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगी. मोदी काशी में पांच लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. मोदी कबीरचौरा में आने वाले पांच लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. इसके बाद उनका वैक्सीनेशन होगा.
ये भी पढ़ें: