वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां सभी केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया है. जिले के बीएचयू अस्पताल को भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.


बीएचयू के अतिरिक्त सीएमओ डॉ. एनपी सिंह ने कहा, "कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा और भीड़ से बचने के लिए स्लॉट में लोगों को टीकाकरण किया जाएगा."





टीकाकरण के लिए बने 6 सेंटर
इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कबीरचौरा महिला चिकित्सालय को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है. बता दें कि जिले में वैक्सीनेशन के लिए 6 सेंटर बनाए गए हैं. सभी सेंटर पर 100-100 लोगों को चार शिफ्ट में वैक्सीन लगेगी.


पीएम करेंगे अभियान की शुरुआत
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगी. मोदी काशी में पांच लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. मोदी कबीरचौरा में आने वाले पांच लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. इसके बाद उनका वैक्सीनेशन होगा.


ये भी पढ़ें:



यूपी में 31,700 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, जानें किससे होगी अभियान की शुरुआत


उत्तराखंड: 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को आज लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम बोले- पूरी है तैयारी