कानपुर: बर्ड फ्लू के चलते उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जनपद में सभी चिकन की दुकानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा ये आदेश दिया गया है. वहीं दुकानदार ने बताया कि आज हमें आदेश मिला है कि दुकान बंद रखी जाए. हम सभी इसका पालन कर रहे हैं. दुकानदार ने कहा कि हम नहीं जानते कि दुकान अब दोबारा कब खोलेंगे.


परिसर में सेनिटाइजेशन


आपको बता दें कि, कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जू प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इसे बंद कर दिया है. वहीं पूरे परिसर में सेनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है.


इससे पहले कानपुर चिड़ियाघर के सहायक निदेशक ने जानकारी देते हुये बताया कि, इस बीमारी के चलते अबतक हमारे 10 पक्षी मर चुके हैं. हमने सभी जगहों को फिलहाल बंद कर दिया है. दवाइयों और कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है.





जंगली मुर्गों की हुई मौत


गौरतलब है कि, इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि कानपुर चिड़ियाघर में जंगली मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. लिहाजा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर चिड़िया घर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पक्षियों के बाड़े को भी सील किया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरी यूपी में अलर्ट किया गया है.


ये भी पढ़ें.


गोंडा में किसानों ने बकाया भुगतान को लेकर किया चीनी मिल का घेराव, जमकर की नारेबाजी