Ram Navami 2022: अयोध्या में राम जन्मोत्सव का मेला चल रहा है हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दरबार में रोज पहुंच रहे हैं. अनुमान ये लगाया जा रहा है सप्तमी से नवमी तक लगभग 10 लाख श्रद्धालु अयोध्या में शिरकत करेंगे. ऐसे में रामलला के भक्तों की दुश्वारियां राम नगरी के खराब रास्तों की वजह से बढ़ गयी हैं.


अयोध्या में गलियां उखड़ी हुई हैं
भगवान राम की नगरी की सभी गलियां धूल, दूषित और उखड़ी हुई हैं. श्रद्धालुओं का चलना मुश्किल है, प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाली सभी गलियां खोदी गई हैं. कहीं पर सीवर का काम चल रहा है तो कहीं अंडरग्राउंड बिजली का काम चल रहा है. मेले को देखते हुए जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था का दावा कर तो रहा है, लेकिन महीनों से खुदी सड़कें नगर निगम और जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल रही हैं.


श्रद्धालुओं की सुविधा का संज्ञान ना ही जिला प्रशासन ले रहा और ना ही नगर निगम. अब इसको लेकर संत समाज मुखर हो गया है. संतों का कहना है कि मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत अयोध्या का जिला प्रशासन और नगर निगम काम कर रहा है. जहां मुख्यमंत्री अयोध्या को त्रेतायुग की अयोध्या बनाने वाले हैं, वहीं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सामने ऐसी अयोध्या का दर्शन होगा, जिससे अयोध्या समेत संत समाज में गलत संदेश जाएगा. 


यह भी पढ़ें: UP: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद अब रुला रही हैं सब्जियों की कीमतें, सौ रुपये में बिक रही ये सब्जियां


पिछले कई महीनों से अयोध्या की सड़कें खुदी हुई हैं
अयोध्या की सड़कें पिछले कई महीनों से खुदी पड़ी हैं, लेकिन बावजूद इसके सड़कों का पुरसाहाल लेने वाला कोई भी नहीं है. मेले के नाम पर मिट्टी हटाकर और लोगों को उबड़ खाबड़ सड़क और गड्ढा युक्त सड़क पर चलने के लिए मजबूर किया जा रहा है. राम नगरी का ऐसा नजारा देखकर श्रद्धालु भी शर्मसार हैं तो अयोध्या के संतों ने अब मुख्यमंत्री से शिकायत का मन बना लिया है.


रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या की सभी सड़कों को खोद करके उन्हें गड्ढा मुक्त नहीं गड्ढा युक्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या को त्रेता युग की अयोध्या बनाएंगे जबकि मुख्यमंत्री की मंशा को जिला प्रशासन और नगर निगम ही उपेक्षित कर रहा है. अयोध्या की सड़कें बद से बदतर स्थिति में हैं उबड़-खाबड़ सड़कों पर जब राम भक्त पहुंचेंगे तो वह अयोध्या के बारे में क्या सोचेंगे? 


सीएम अयोध्या की सड़कों का संज्ञान लें-आचार्य सत्येंद्र दास 
आचार्य सत्येंद्र दास ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मुख्यमंत्री अयोध्या की बदहाल सड़कें और योजनाओं का संज्ञान में लें, साथ ही मांग की है कि राम नगरी में रामनवमी के पहले अयोध्या की गड्ढा युक्त सड़कों को ठीक किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि टूटी सड़कों की वजह से कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार अयोध्या का नगर निगम और जिला प्रशासन होगा.


अयोध्या की विकास की योजनाओं को आईना दिखाती अयोध्या के सड़के बहुत कुछ बयां कर रही हैं. जब इस विषय पर अयोध्या के नगर निगम के अधिकारी और महापौर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से ही साफ मना कर दिया लिहाजा संतों की नाराजगी बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- समय व्यर्थ नहीं करना...