यूपी (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में शुक्रवार को 30 और लोगों में जीका वायरस का संक्रमण मिलने के बाद इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. वही नगर निगम ने सफाई अभियान छेड़ रखा है. उर्सला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनिल निगम ने बताया कि कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है.


उन्होंने ये भी बताया कि हालात को देखते हुए लोगों के घरों के बाहर जमा हुआ पानी हटाना, घरों के बाहर स्प्रे और घरों का सर्वे किया जा रहा है. हमारे अस्पताल में कुल 10 बेड का वार्ड बनाया गया है. अभी यहां जीका वायरस का एक भी केस नहीं आया है.






23 अक्टूबर को आया था पहला केस
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी में पाया गया था. तब से अब तक यह संख्या बढ़कर 66 हो गई है. वायुसेना केंद्र के आसपास के इलाकों में लोगों के नमूने एकत्र किये गये थे, जिन्हें जांच के लिये लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भेजा गया था.


उन्होंने बताया कि जीका वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किए गए 66 में से 9 भारतीय वायुसेना के हैं. अय्यर ने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित लोगों में 45 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह वायरस मच्छरों से फैलता है और इसके नाश के लिये अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम बुखार के मरीजों और गम्भीर रूप से बीमार लोगों को चिह्नित कर उनका इलाज कर रही है.



ये भी पढ़ें:


UP: अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी योगी सरकार, संजय सिंह ने बोला बड़ा हमला


UP Election: विधानसभा चुनाव लड़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, पहली बार की टिप्पणी