लखनऊ में आयोजित 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी कॉन्फ्रेंस का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समापन किया. तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. शनिवार को सुबह से लेकर रात तक प्रधानमंत्री के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल कांफ्रेंस में मौजूद रहें और देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी के प्रेजेंटेशन देखे.


प्रधानमंत्री ने हाई पावर पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन गठित करने का दिया निर्देश
ऑल इंडिया 56वीं डीजीपी कॉन्फ्रेंस समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस और आम जनता के जीवन में बढ़ रही टेक्नोलॉजी के महत्व के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक हाई पावर पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन गठित करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री ने कहा इससे भविष्य की तकनीकों को पुलिस की जरूरतों के मुताबिक जमीनी स्तर पर बनाने में मदद मिलेगा. प्रधानमंत्री ने ड्रोन तकनीकी पर भी अपने विचार रखते हुए इसका लाभ जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा करने की बात कही.


प्रधानमंत्री मोदी ने की पुलिस की तारीफ


कोविड महामारी के दौरान पुलिस के व्यवहार में जनता के प्रति आए सकारात्मक परिवर्तन की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ़ की. उन्होंने देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के साथ ही साइबर क्राइम, आतंकवाद, विदेशी फंडिंग, वामपंथी उग्रवाद, जेल सुधार, नारकोटिक्स और ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस के सामने रोजमर्रा की चुनौतियां बहुत हैं. इनका सामना करने के लिए ऐसे उच्च शिक्षित युवाओं को जोड़ने की जरूरत है जो तकनीकी दक्षता से परिपूर्ण हों.


यह भी पढ़ें:


Meerut News: मेरठ में दिन दहाड़े चली व्यापारी पर गोली, घटना के बाद जमकर मचा हंगामा, जांच में जुटी पुलिस


Uttar Pradesh: बाप ने अपनी बेटी और साली पर चलाई गोली, फिर खुद को गोली मार की आत्महत्या