Ambedkar Controversy: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलीगढ़ में ऑल इंडिया इत्तहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पदाधिकारियों ने इसके विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पदाधिकारियों का कहना है कि, गृहमंत्री अमित शाह ने भरे सदन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का काम किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बाबा साहब के अपमान को लेकर देश भर के लोग आक्रोशित हैं


प्रदर्शनकारियों का कहना है, जिन्होंने संविधान को बनाया, उन्हीं के नाम को सदन में कई बार लेने के बाद अपमानित करने का काम भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री अमित शाह ने किया है, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने व उनकी बर्खास्तगी की मांग की. जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ में ऑल इंडिया इत्तहादुल मुस्लिमीन के दर्जनों पदाधिकारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. 


गृहमंत्री अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि, जल्द ही इस पर मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ऑल इंडिया इत्तहादुल  मुस्लिमीन के दर्जनों पदाधिकारी सड़कों पर उतरेंगे  जिसका जिम्मेदार मौजूदा सरकार होगी. ऑल इंडिया इत्तहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी ने कहा कि, मौजूदा सरकार में हर रोज बाबा साहब के खिलाफ अपमानित करने के शब्द कहे जा रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, जबकि इस पर तत्काल कार्यवाही मौजूदा सरकार को करनी चाहिए थी.


सिटी मजिस्ट्रेट रामशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऑल इंडिया इत्तहादुल मुस्लिमीन के पदाधिकारियों ने एक राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन दिया है, उस ज्ञापन को प्राप्त कर लिया गया है. उचित माध्यम से उसे आगे भेज दिया जाएगा. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में किसी तरह का कोई भी तनाव नहीं देखा गया है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'जनता से माफी मांगे या फिर इस्तीफा दें अमित शाह', विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की मांग