UP News: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को मिली जान से मारने की धमकी, अंडरवर्ल्ड से है कनेक्शन?
UP Crime News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने अपने आपको सपा नेता और अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ बताया है.
UP Crime News Today: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को आज यानी शनिवार (29 मार्च) को जान से मारने की धमकी मिली है. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन और समाजवादी पार्टी का विरोध करने पर धमकी मिली है. समाजवादी पार्टी के नेता शाहनवाज ने फोन कर के और मेल पर उनको धमकी दी है.
जिसके बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कोतवाली में शिकायत की है. धमकी देने वाले ने अपने आपको सपा नेता और अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ बताया. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान स्थित है मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का आवास.
सीएए का किया था स्वागत
हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से देश में सीएए लागू किया गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी CAA लागू होने पर बोले थे कि हम इस कानून का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा था कि भारत का हर मुसलमान इसका स्वागत करें और मुसलमान न घबराएं. उन्होंने कहा था कि हम सीएए लागू होने का स्वागत करते हैं क्योंकि यह कानून नागरिकता देने वाला है, छीनने वाला नहीं है.
सीएए लागू होने पर देशभर में चर्चा गरम हो गई थी. इस बीच बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने इस कानून का स्वागत किया था तो वहीं देश के मुसलमान इसका विरोध कर रहे हैं. क्योंकि इस कानून में मुसलमानों को दूर रखा गया है.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की थी अखिलेश यादव के बयान की निंदा
सपा नेता आजम खान के जेल जाने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अखिलेश पर काफी नाराजगी जाहिर की थी. मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए कहा कि सपा के नेता आजम खान मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं, मुस्लिम कौम आजम खान के साथ खड़ी है, हमारी हमदर्दी भी आजम खान और उनके परिवार के साथ है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की गिरफ्तारी पर कहा कि मुसलमान होने की वजह से उनको परेशान किया जा रहा है, सपा प्रमुख अखिलेश के बयान की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हकीकत ये है कि आजम खान को मुसलमान होने की वजह से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी में होने की वजह से परेशान किया जा रहा है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएए का जमकर स्वागत किया था, जिससे काफी मुसलमान उनसे नाराज हो गए थे. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले सपा सुप्रीमो पर जोरदार प्रहार किया था और सपा को लेकर भी विरोध किया था. जिसको लेकर जमता के चीफ को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: जब वाराणसी में मुख्तार अंसारी की हुई थी हार, अजय राय बने थे वजह, बसपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव