UP News: आगामी लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. इस बीच एक ओर जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच तकरार देखने को मिल रही है. वहीं पीडीए के जरिए मुसलमानों को साधने पर विचार कर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने तगड़ा झटका दे डाला है. दरअसल सपा नेता आजम खान के जेल जाने पर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी अखिलेश पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं.


मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए कहा कि सपा के नेता आजम खान मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं, मुस्लिम कौम आजम खान के साथ खड़ी है, हमारी हमदर्दी भी आजम खान और उनके परिवार के साथ है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की गिरफ्तारी पर कहा कि मुसलमान होने की वजह से उनको परेशान किया जा रहा है, सपा प्रमुख अखिलेश के बयान की हम कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं. हकीकत ये है कि आजम खान को मुसलमान होने की वजह से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी में होने की वजह से परेशान किया जा रहा है. अखिलेश यादव अपनी नाकामियों को छुपाने और आजम खान का समर्थन न कर पाने की वजह से मुसलमान शब्द इस्तेमाल करके पूरी मुस्लिम कौम के सर ठिकरा फोड़ना चाहते हैं.


भविष्य के फैसले खुद ले मुसलमान


मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा कि अखिलेश की बिरादरी से आजम खान नहीं आते हैं, इसलिए सपा के मुखिया उनके समर्थन में नहीं खड़े हैं, जबकी दूसरी तरफ वो देवरिया पहुंच गए वहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान भी दिया, इसकी वजह ये है कि देवरिया में पीड़ित परिवार उनकी ही बिरादरी से सम्बन्ध रखता है. अब उत्तर प्रदेश के मुसलमान उनकी दोगली चालों को खूब समझ चुका है इसलिए मुसलमान भविष्य के फैसले खुद करेगा.


मुसलमानों के हितौषी नहीं हैं अखिलेश यादव


मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव बहुत जल्द होने वाले हैं. मुसलमानों की एक बड़ी तादाद इस कश्मकश का शिकार है कि वोट किसको दिया जांए और दूसरी तरफ मुसलमानों का दूसरा तबका समाजवादी पार्टी की तरफ झुकाव रखता है. ऐसे माहौल में मुसलमानों की रहनुमाई करना और उनको अच्छाई और बुराई के रास्ते को बतलाना हमारी जिम्मेदारी बनती है.


मौलाना ने मुसलमानों को पुराना इतिहास बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में मुसलमानों के रहने की जगह अब नहीं है. जब तक मुलायम सिंह यादव नेतृत्व कर रहे थे उस वक्त तक सपा में मुसलमानों की गुंजाइश थी और वो मुसलमानों के हितौषी थे, मगर जब से उनके बेटे अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की कमान संभाली है. उसके बाद मुसलमानों के बड़े चेहरों को हाशिए पर कर दिया गया है, वो मुसलमान लीडरों जिन्होंने सपा को अपने खून और पसीने से सींचा था, उन लोगों पर मुसीबत के पहाड़ टूटने पर जेल की सलाखो में बंद किया गया तो उनकी मुश्किलों के वक्त अखिलेश यादव साथ में खड़े होने से बचते रहे.


दूसरे विकल्पों पर विचार करें मुसलमान


मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा कि अब ऐसे हालात में मुसलमान समाजवादी पार्टी को छोड़ दें और अब ये रहने की जगह नहीं है और दूसरे विकल्पों पर विचार करें. मुसलमानों ने पिछले विधानसभा और लोकसभा में समाजवादी पार्टी को पूरी ताकत और मजबूती के साथ वोट देकर पूरे भारत में अखिलेश यादव की इज्जत बचाई, मगर जब भी मुसलमानों को उनकी जरूरत पड़ी तो वो साथ खड़े नजर नहीं आए. इसलिए अब मुसलमानों को दूसरे विकल्प पर विचार करना होगा. 2024 लोकसभा चुनाव से ही नई रणनीति के साथ शुरुआत होनी चाहिए. मुसलमान अपने मसलों के हल के लिए अखिलेश यादव से उम्मीदें छोड़ दें.


यह भी पढ़ेंः 
Lok Sabha Elections 2024: 'पहले पीडीए बना फिर I.N.D.I.A गठबंधन..', कांग्रेस से विवाद के बीच य़े क्या कह गए अखिलेश यादव?