Waqf Board Bill: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को लेकर एक बिल संसद में लाने वाली है. केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्ति के मनमानी को रोकने के लिए जल्दी एक बिल ला सकती है. इस मामले में बरेलवी  उलमा सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं.


मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि भारत के तमाम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, अधिकारी, सदस्य भू-माफिया के संग मिलकर वक्फ की संपत्ति को खुर्द बुर्द कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर सही मायने में वक्फ बोर्ड अपना काम करता है तो पूरे देश के मुसलमान में विकास साफ तौर पर देखा जा सकता था. पूरे देश में कोई भी मुसलमान भीख मांगता हुआ नजर नहीं आएगा और न हीं विकास की मुस्लिम आवाम में कोई कमी नजर आएगी. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की इस मनमानी को रोकने के लिए केंद्र सरकार अब तक खामोश क्यों थी. उन्होंने कहा कि अगर जल्दी बिल आता है तो वह इस बिल का स्वागत करते हैं.


मौलाना ने आगे कहा कि हमारे बुजुर्गे ने अपनी सम्पत्तियां इसलिए वक्फ की थी कि इसकी आमदनी से मुसलमानों के गरीब और कमजोर बच्चों और बच्चीयों की तालीम का अच्छा इंतजाम किया जा सके. यतीम और बेवाओं की मदद हो सकें, मगर ये सब न होकर वक्फ बोर्डों के जिम्मेदारों ने भू माफियाओं से साठ-गांठ करके सम्पतियों के बेचने और पैसा कमाना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से भ्रष्टाचार की सीमा पार हो गई है और सम्पत्तियां खुर्द-बुर्द हो गईं.


मौलाना रजवी बरेलवी ने कहा राज्य और केंद्र सरकारों ने बोर्ड के जिम्मेदारों पर अंकुश लगाने के लिए कोई काम नहीं किया. बोर्ड के जिम्मेदारों को खुली छूट दे दी गई. अगर सरकारें वक्फ संपत्तियों के रख रखाव के लिए बेहतर कदम उठाती तो कुछ मुसलमानों का भला हो सकता था.


सपा की सीट पर चंद्रशेखर आजाद की नजर, मिल्कीपुर उपचुनाव में भीम आर्मी चीफ करेंगे खेला?