AIMPLB Meeting: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 5 फरवरी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक होगी. नदवा में सुबह 10 बजे से बोर्ड बैठक होगी. इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड द्वारा समान नागरिक संहिता पर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड शरीयत पर हो रहे हमले और पूजा स्थल पर कानून की अनदेखी पर चर्चा करेगा. इसके साथ ही बैठक में ज्ञानवापी और मथुरा मामले को लेकर भी चर्चा हो सकती है. यह बैठक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक सभी 51 सदस्य मौजूद रहेंगे.


इन मुद्दों पर होगी चर्चा


मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मेंबर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इसमें बोर्ड के काम का जायजा लिया जाएगा. इसके साथ ही वो मामले जिनका ताल्लुक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से है और कोर्ट में चल रहे हैं और बोर्ड भी पार्टी है उसमें क्या डेवलपमेंट है इस पर बात होगी. उन्होंने बताया कि प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट को किस तरह और मजबूती से डिफेंड, इस पर बात होगी. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि यह एक रूटीन मीटिंग है, जो हर साल रमजान के पहले होती है. कई चीजें एजेंडे के बाहर भी होती है अगर कोई सदस्य कोई मुद्दा उठाता है तो उन पर बात हो सकती है.


इस मीटिंग में मुस्लिम पर्सनल लॉ को किस तरह से अपने मुल्क में डिफेंड करें इस पर बात होगी. साथ ही किस तरीके से आवाम को इस बात के लिए समझाएं कि जो इस्लामी शरीयत ने उन्हें हुक्म दिया है उनको किस तरह से अमलीजामा पहनाएं. बोर्ड की एक तहरीक पहले से है कि मुसलमानों को इसके लिए तैयार किया जाए कि बटियों की शादी में उन्हें दहेज ना देकर प्रॉपर्टी में शरीयत के हिसाब से जो उनका हिस्सा है, वह बेटियों को दिया जाए.


ये भी पढ़ेंः UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ