Uttarakhand Cabinet News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मगर इस बार उनके मंत्रिमंडल में 5 विधायक ऐसे हैं जो उनसे कहीं ज्यादा अमीर हैं. इन मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का विवरण चुनाव आयोग को दिया है.


पुष्कर सिंह धामी सरकार में सबसे ज्यादा अमीर चौबट्टाखाल से जीते सतपाल महाराज हैं. सतपाल महाराज के पास कुल 87.34 करोड़ की संपत्ति है. पुष्कर धामी कैबिनेट की इकलौती महिला मंत्री रेखा आर्य हैं. उनके पास 25.20 करोड़ की संपत्ति है रेखा सबसे अमीर मंत्रियों में दूसरे नंबर पर हैं. धामी कैबिनेट की औसत संपत्ति 16 करोड़ है. जबकि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास 3.34 करोड़ रुपए की संपत्ति है. 


सतपाल महाराज
पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में सतपाल महाराज सबसे अमीर मंत्री हैं. 70 वर्षीय सतपाल महाराज के पास कुल 87.34 करोड़ की संपत्ति है. सतपाल महाराज की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. वे पिछली सरकार में भी मंत्री थे.


रेखा आर्य
सतपाल महाराज के बाद रेखा आर्य दूसरे नंबर पर सबसे अमीर मंत्री हैं. रेखा आर्य सोमेश्वर विधानसभा से विधायक चुनकर आईं हैं. रेखा आर्य भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं पिछली पुष्कर सिंह धामी सरकार में भी मंत्री थीं. 43 साल की रेखा आर्य ने ग्रेजुएशन किया है. इनके पास कुल 25.20 करोड़ की संपत्ति है.


गणेश जोशी
गणेश जोशी तीसरे नंबर के सबसे अमीर मंत्री है. वे मसूरी से भाजपा के विधायक हैं. गणेश जोशी को भी पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. जोशी 64 साल के हैं, उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की है. इनके पास कुल 9 करोड़ 74 लाख रुपए की संपत्ति है.


सौरभ बहुगुणा
सौरभ बहुगुणा सितारगंज से दूसरी बार विधायक चुनकर आए हैं. सौरभ बहुगुणा की उम्र 43 साल है उनके पास कुल 7 करोड़ 85 लाख रुपए की संपत्ति है. सौरभ बहुगुणा के दादा हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पिता विजय बहुगुणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनके पास बड़ा राजनीतिक परिवार है.


प्रेमचंद्र अग्रवाल
प्रेमचंद्र अग्रवाल ऋषिकेश से भाजपा विधायक हैं. प्रेमचंद्र अग्रवाल भी पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में मंत्री हैं. धामी सरकार में अमीर मंत्रियों में शुमार प्रेमचंद अग्रवाल के पास कुल 5 करोड़ तीन लाख की संपत्ति है.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Oath Ceremony: पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये नेता बने कैबिनेट मंत्री, पढ़ें पूरी लिस्ट