(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर आई अच्छी खबर, नहीं रही अब कोई बाधा
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बननेवाले जेवर एयरपोर्ट को लेकर सरकार लगातार सक्रिय है। अब इसके निर्माण में आ रही सभी बाधायें दूर कर ली गई हैं। जमीन अधिग्रहण को लेकर सरकार को बड़ी सफलता मिली है।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा के जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने किसानों से 80 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा लेकर यमुना प्राधिकरण को सौंप दिया। इसके बाद जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होना महज औपचारिकता रह गई है।
मंगलवार को हो रही बारिश में भीगते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह और प्रशासन के अफसरों ने जमीनों पर कब्जा लिया। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है। देश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से जेवर एयरपोर्ट का वादा किया था। केंद्र और प्रदेश सरकारों की सक्रियता के चलते इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया गया है। एयरपोर्ट के पहले चरण में कुल 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसके एवज में किसानों को अब तक 1765 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा वितरित किया जा चुका है। यह रकम 719 हेक्टेयर जमीन के बदले है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिडिंग प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो चुकी है। 15 जुलाई को प्री-बिड मीटिंग हो चुकी है। अब तक देश विदेश की 16 कंपनियां बिड फार्म खरीद चुकी हैं। एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि 30 अक्टूबर तक बिड दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 6 नवम्बर को टेक्निकल बिड और 29 नवम्बर को फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी।