UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में हर पार्टी मुसलमानों को रिझाने के लिए अधिक से अधिक मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दे रही है. बरेली नगर निगम में 3 लाख मुस्लिम मतदाता हैं जिस वजह से सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी ने यहां इस बार बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है. मुस्लिम मतदाताओं के जरिए सभी पार्टियां नगर निगम की सरकार बनाने की तैयारियों में लग गई हैं.


सपा ने 40 वार्डों पर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार, बीजेपी ने 9 को दिया टिकट


बरेली में हो रहे निकाय चुनावों में मुस्लिम समुदाय को रिझाने के लिए सपा, कांग्रेस और बसपा में होड़ लगी हुई है. सपा ने 80 वार्डों में से 40 वार्ड में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है, हैरानी की बात तो यह रही कि कांग्रेस को ढूंढने से भी अपने लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस को 80 वार्डों में 43 वार्डों में ही प्रत्याशी मिले जिसमें से उसने 30 सीटों पर मुस्लिमों को टिकट दिया है. हालांकि सत्ताधारी बीजेपी, जिसने पिछले चुनाव में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था, उसने इस बार 9 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप का कहना है कि मुस्लिम समाज के लोग हमेशा से समाजवादी पार्टी के साथ थे. उन्होंने कहा की मुस्लिम समाज के लोग सिर्फ साइकिल को ध्यान में रखते हैं, अखिलेश जी को ध्यान में रखते हैं. उन्होंने कहा कि सपा नेता जी की बनाई हुई पार्टी है इसलिए मुस्लिम समाज के लोग नेता जी को भूलने वाले नहीं.


कांग्रेस के लिए प्रत्याशियों का पड़ा टोटा
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और मेयर उम्मीदवार डॉ. केबी त्रिपाठी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति उत्तर प्रदेश में जो है वह आप लोग बेहतर तरीके से जानते हैं. उन्होंने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हमने अपने संगठन को जरूर मजबूत किया है. बरेली में 80 वार्डों में हमने आवेदन मांगे थे. बड़ी संख्या में आवेदन मिले भी लेकिन बहुत सारे कारणों से विपक्षी पार्टियों की तमाम साजिशों की वजह से लोग घबरा गए. 43 वार्ड में हमने प्रत्याशी खड़े किए जिनमें से 30 वार्डों में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा दिया. उसी के आधार पर समाज को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर राजनीति शुरू कर दी. मुस्लिम समुदाय हमारे साथ जुड़ता जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिस पर सभी को विश्वास है. वहीं बसपा ने यूसुफ जरीवाला को बरेली में अपना मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है.


यह भी पढ़ें:


UP: अतीक अहमद के दफ्तर से मिले खून के धब्बे इंसान या जानवर के? फॉरेंसिक रिपोर्ट में हो गया खुलासा