गोरखपुर. वैश्विक महामारी के बाद हुए लॉकडाउन के बाद से अधिकतर ट्रेन और प्‍लेटफार्म बंद चल रहे थे. लेकिन, त्‍योहारों को देखते हुए पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रशासन जहां पूजा स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है. तो वहीं सभी प्‍लेटफार्म को भी ट्रेन और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए खोल दिया गया है. इससे जहां यात्रियों को सुविधा होगी. तो वहीं रेलवे ने भी वैश्विक महामारी से बचने के लिए पुख्‍ता इंतजाम किए हैं. पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से तैयार है.


खुल रहे हैं प्लेटफॉर्म


पूर्वोत्‍तर रेलवे का मुख्‍यालय होने और गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन को दुनिया के सबसे लंबे प्‍लेटफार्म के लिए पहचाना जाता है. लेकिन, वैश्विक महामारी के बाद जब ट्रेनों का संचलन पूरी तरह से बंद हो गया. तो प्‍लेटफार्म पर भी सन्‍नाटा पसर गया. इसके बाद रेलवे ने श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों का संलचन शुरू किया. इसके बाद कुछ स्‍पेशल ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के लिए चलाया गया. जिससे आम जनजीवन सामान्‍य हो सके. सभी आरक्षित ट्रेनों को ही चलाया गया है. जिससे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन हो सके.


पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में प्‍लेटफार्म नंबर 1, 2 और 9 को शुरू में खोला गया. वर्तमान में प्‍लेटफार्म नंबर 2-ए को छोड़कर सभी प्‍लेटफार्म को ट्रेनों की बढ़ती संख्‍या और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए खोल दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि लगतार ट्रेनें बढ़ गई हैं. प्‍लेटफार्म नंबर एक से बरौनी-एर्नाकुलम गुजरेगी. कानपुर-अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्‍सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चल रही है. गोरखपुर-बांद्रा और मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनस समेत तमाम गाड़ियां चल रही हैं.


कोविड प्रोटोकॉल का पालन


पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अभी भी कोविड-19 का प्रकोप कम नहीं हुआ है. ऐसे में कोविड नियमों को देखते हुए आरक्षित ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं. उन्‍होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि त्‍योहार का समय है. बार-बार भीड़भाड़ वाली जगह पर जाना पड़ेगा. ऐसे में सावधानियां बरतें. मास्‍क अच्‍छे से लगाएं. फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखें. हाथ को हाईजेनिक करें. 20 सेकेण्‍ड तक हाथ धुलें. जिससे विषाणु हाथ से निकल जाए. उन्‍होंने बताया कि इसके कई वीडियो बनाकर आनलाइन डाला गया है. जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके. उन्‍होंने कहा कि कोविड की सिचुएशन कंट्रोल होने पर ही सवारी गाड़ी चलाई जाएगी.


रेलवे प्रशासन तैयार


गोरखपुर से बनकर चलने वाली 11 समेत 84 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा. रेलवे प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके तहत स्टेशन परिसर में सिर्फ कंफर्म आरक्षित टिकट वाले यात्री को ही प्रवेश मिलेगा. सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर पूर्व की भांति बैरिकेडिंग रहेगी. यात्रियों के स्वजन और वेटिंग टिकट वाले लोगों को गेट से वापस कर दिया जाएगा. इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे. वीआईपी फर्स्ट क्लास और प्लेटफार्म पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी. खानपान के सभी 56 स्टॉल खुलेंगे. पानी और प्रसाधन केंद्र को भी व्यवस्थित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें.


गोरखपुर: 15 लाख रुपए बकाया लौटाने का दबाव बनाने पर हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या, चार गिरफ्तार