UP Politics: एसटीएफ की जांच में मुख्तार गैंग के 28 शस्त्र लाइसेंस नागालैंड से उत्तर प्रदेश ट्रांसफर कराने का खुलासा होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी शक्ति से काम कर रही. आपराधिक काम करने वाला जानता है कि अल्लाह मियां भी नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने इमरजेंसी पर फिल्म दिखाने के विरोध पर कहा कि भारत में सच्चा लोकतंत्र आज है. परिवार तंत्र को लोकतंत्र समझनेवाले को जनता ने जवाब दे दिया. 25 जून को देश में इमरजेंसी की घोषणा की गई थी. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी थोपकर कांग्रेस ने लोकतंत्र को बंधक बनाने का काम किया.  


'बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ विदेश में तलाशा जा रहा मुद्दा'


मौर्य ने कहा कि गरीब-किसानों का उत्थान विरोधी दलों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ मुद्दा अमेरिका, लंदन में तलाशा जा रहा है. कांग्रेस शासनकाल में चीन ने भारत के बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया था. मोदी सरकार में भारत की सीमा सुरक्षित है. भारत की एक इंच जमीन भी कोई नहीं छीन सकता. 12 जून को अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं.


संघ प्रमुख के मुसलमान सबसे सुरक्षित वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया


अमेरिका में भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं. नीतीश कुमार बिहार में बैठे विपक्षी दलों को इकट्ठा कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भारत यात्रा पर निकले हैं. विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के एक नहीं कई दावेदार हैं. प्रधानमंत्री पद की दावेदारी मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी है. देश मोदी के साथ है और रहेगा. यूपी में भगवान राम की जन्मभूमि है तो मां सीता की जन्मभूमि बिहार है. लोकसभा की 80 और 40 सीटें मिलकर 120 हो गईं. देश में मुसलमान सबसे सुरक्षित वाले संघ प्रमुख के बयान पर भी केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी.


उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को आशीवार्द देगी-केशव प्रसाद मौर्य


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बीजेपी विरोधी पार्टियां जनता की सेवा नहीं कर रहे थे. इसलिए उनके भविष्य की सुरक्षा को खतरा है. बाकी हिंदुस्तान की 140 करोड़ जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही और अपने जीवन में बदलाव का अहसास भी कर रही. लोगों का बीजेपी को लगातार समर्थन मिल रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को आशीवार्द देगी. 80 सीटें जीतकर बीजेपी नया रिकॉर्ड बनाएगी. पीएम मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और जनता की सेवा करेंगे.


उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास एक नए युग की शुरुआत हुई है. बीजेपी सरकार योजनाओं का लाभ पहुंचाने में भेदभाव नहीं करती. सरकार का लक्ष्य है सरकारी योजनाएं समाज के सबसे गरीब व्यक्ति, जरूरतमंद तक पहुंचे.