UP News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की LLB ऑनर्स परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज की FIR
Prayagraj News: सीओ एसटीएफ नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में फील्ड यूनिट प्रयागराज ने यह कार्रवाई की है और दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नैनी थाने में एफ आई आर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Allahabad Central University News: प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की एलएलबी ऑनर्स प्रवेश परीक्षा-2023 में दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए हैं. एसटीएफ फील्ड यूनिट प्रयागराज ने मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए 2 सॉल्वर मोहम्मद आवेद और अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. परीक्षा केंद्र सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज, चकदाउद नगर, नैनी से गिरफ्तार किया है. मूल अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार यादव के स्थान पर सॉल्वर मोहम्मद आवेद परीक्षा देते गिरफ्तार किया है. प्रशांत कुमार यादव ग्राम हरिशंकरपुर पोस्ट परसीपुर, थाना कुण्डा, प्रतापगढ़ का रहने वाला है और सॉल्वर मो0 आवेद सलोन, थाना सलोन, रायबरेली का रहने वाला है
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सॉल्वर के मुताबिक प्रशान्त द्वारा आर्थिक मदद के बदले परीक्षा देने आया था. परीक्षा में बैठने के बदले प्रशान्त कुमार यादव ने सॉल्वर को 25 हजार रुपये देने के लिये कहा था. इसी तरह अभ्यर्थी आशुतोष पटेल के स्थान पर सॉल्वर अनिल कुमार यादव परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया है. परीक्षा केन्द्र श्रीमती डी सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, इण्टर कालेज, नैनी से इसे गिरफ्तार किया है, आशुतोष पटेल, सिरसा सगाई का पूरा थाना सोरांव प्रयागराज का रहने वाला है.
दोनों सॉल्वर के खिलाफ नैनी थाने में FIR दर्ज
सॉल्वर अनिल कुमार यादव ग्राम नसीरपुर, पोस्ट होलीपुर, थाना सैदपुर, गाजीपुर का रहने वाला है, सॉल्वर अनिल कुमार यादव वर्ष 2014-15 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक कर रहा था. तभी उसकी मुलाकात एलएलबी कर रहे छात्र धारा सिंह पटेल, निवासी सोरांव, प्रयागराज से हुई थी. करीब एक माह पूर्व धारा सिंह पटेल ने मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा में बैठने के लिये कहा गया था. जिसके एवज में धारा सिंह पटेल ने 25 हजार रुपये दिये जाने की बात कही थी. यह कार्रवाई सीओ एसटीएफ नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में फील्ड यूनिट प्रयागराज ने की है और दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नैनी थाने में एफ आई आर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.