Allahabad HC lawyers Strike: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने खत्म की हड़ताल, चीफ जस्टिस के साथ बैठक के बाद काम पर लौटे
Allahabad High Court News: हड़ताल कर रहे वकीलों का कहना था कि लिस्टिंग में देरी होने और पुराने मुकदमों की सुनवाई न होने से वादकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![Allahabad HC lawyers Strike: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने खत्म की हड़ताल, चीफ जस्टिस के साथ बैठक के बाद काम पर लौटे Allahabad HC Strike Allahabad High Court lawyers Strike End After Five Days in Prayagraj in UP ann Allahabad HC lawyers Strike: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने खत्म की हड़ताल, चीफ जस्टिस के साथ बैठक के बाद काम पर लौटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/6e98e0e103273e506fb0fa36e6bdbc341661756222599367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AfterAllahabad High Court lawyers Strike End: पिछले पांच दिनों से कामकाज ठप कर हड़ताल कर रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील सोमवार से काम पर वापस लौट आए हैं. ये वकील मुकदमों की लिस्टिंग में देरी सहित तमाम समस्याओं को लेकर हड़ताल कर रहे थे. वकीलों के काम पर वापस लौटने से इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार से एक बार फिर से मुकदमों की सुनवाई शुरू हो गई है. वकीलों ने अपनी यह हड़ताल चीफ जस्टिस राजेश बिंदल के आश्वासन पर खत्म की है.
हालांकि, काम पर वापस लौटने वाले वकीलों का कहना है कि उन्होंने अपनी हड़ताल पूरी तरह वापस नहीं ली है, बल्कि इसे 2 हफ्तों के लिए स्थगित किया है. अगर दो हफ्तों में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह एक बार फिर से कामकाज ठप कर हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील मुकदमों के लिस्टिंग में देरी होने और पुराने मुकदमों की लिस्टिंग ने के बराबर होने से नाराज होकर 24 अगस्त से कामकाज ठप कर हड़ताल पर थे.
ये भी पढ़ें- Banke Bihari Temple हादसे पर अखिलेश ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- योगी के पहुंचने से....
चीफ जस्टिस ने बुलाई थी बैठक
यह हड़ताल हाईकोर्ट में वकीलों की सबसे बड़ी संस्था इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के फैसले पर की जा रही थी. हड़ताली वकीलों का कहना था कि लिस्टिंग में देरी होने और पुराने मुकदमों की सुनवाई न होने से वादकारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. पांच दिनों तक चली हड़ताल के बाद चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने रविवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें व्यवस्था में जल्द ही बदलाव कर नई व्यवस्था लागू किए जाने का भरोसा दिलाया था.
हाईकोर्ट पर बढ़ रहा था मुकदमों का बोझ
चीफ जस्टिस ने वकीलों से हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटने का अनुरोध भी किया था. चीफ जस्टिस के आश्वासन पर वकीलों ने अपनी हड़ताल दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था से न सिर्फ वकीलों को काम करने में दिक्कत हो रही है, बल्कि इससे वादकारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और हाईकोर्ट पर मुकदमों का बोझ भी बढ़ता जा रहा है. हड़ताल खत्म होने से वादकारियों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- Namaz Controversy: मुरादाबाद में घर के अंदर पढ़ी गई सामूहिक नमाज को लेकर विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)