कर्नाटक में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते राज्य की स्थिति काफी खराब है. कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए येदियुरप्पा सरकार की तरफ से कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं इसके साथ ही, मंगलवार की रात से 14 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया. इन सबसे बावजूद बेखौफ होकर लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिखा सोमवार की रात सोमेश्वर मंदिर में.


 


मंगलुरू के उल्लाल स्थित सोमेश्वर मंदिर में कोरोना प्रतिबंधों के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने ‘ब्रह्मकलशोत्सव’ में हिस्सा लिया. इस दौरान जुटी भीड़ के बीच ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोई दिख रहा था और ना ही कोरोना को लेकर कोई अन्य प्रोटोकॉल.






समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि मंदिर के बाहर भजनमय माहौल है और संगीत चल रहा है. ब्रह्मकलशोत्सव के दौरान ना लोगों में कोरोना का कोई डर है और ना ही लोग किसी तरह का कोई नियम का पालन करते हुए दिख रहा है.


जाहिर है ऐसे वक्त में जब कोरोना के चलते रोजाना देश में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है और तीन लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं, अगर आम लोग खुद जागरूक नहीं हुए तो कोरोना पर काबू पाना मुश्किल है.


ये भी पढ़ें:  कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, ऑक्सीजन की स्थिति पर भी हुई चर्चा