Bareilly News: बरेली गैंगवार के आरोपी राजीव राणा के जमींदोज होटल के वेटर को राहत, हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत
UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली जिले में गैंगवार के आरोपी राजीव राणा के जमींदोज हो चुके होटल कर्मचारी संदेश की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. प्लॉट कब्जे को लेकर गैंगवार हुई थी.
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली जिले में गैंगवार के आरोपी राजीव राणा के जमींदोज हो चुके होटल कर्मचारी संदेश की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. यह आदेश जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की सिंगल बेंच ने आरोपी संदेश की जमानत अर्जी पर उनके अधिवक्ता सुनील यादव की दलीलों को सुन कर दिया है.
यह चर्चित मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है. 22 जून की सुबह साढ़े छह बजे प्लॉट कब्जे को लेकर बरेली के बजरंग ढाबे पर फिल्मी स्टाइल में रियल गैंगवार हुई थी. यह गैंगवार बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के साथी राजीव राणा गुट और दूसरे पक्ष से मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय गुट के बीच हुई थी.
ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना में पुलिस ने राजीव राणा गुट के चार लोगो के खिलाफ नामजद और 20 से 25 सहयोगियों व दूसरे पक्ष के आदित्य उपाध्याय, अभिराज और उनके चौकीदार समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जबकि, आदित्य उपाध्याय के नौकर रोहित शर्मा ने बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, उनके साथी राजीव राणा समेत 11 के खिलाफ नामजद और करीब 150 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी.
बिल्डर राजीव राणा को दो बिल्डिंग पर चला था बुलडोजर
याची के अधिवक्ता सुनील यादव ने दलील दी कि आरोपी संदेश कारोबारी राजीव राणा के होटल का वेटर है. पुलिस ने उसे होटल से उठाया और एक चाकू की फर्जी बरामदगी दिखाते हुए पीलीभीत रोड से गिरफ्तारी दर्शाई हैं. फर्द गिरफ्तारी पर हस्ताक्षर न्यायलय परिसर में कराया गया. याची न नामजद है और न ही उसकी की कोई भूमिका दर्शाई गई है.
इस मामले में अब तक विधायक के करीबी राजीव राणा समेत कई को जेल भेजा जा चुका है. आरोपी बिल्डर राजीव राणा का होटल सील करने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई भी हुई है. दो बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण किया गया जबकि दो और बिल्डिंगों का नोटिस जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने खाए गरीब के परांठे, सपा बोली- 'सबसे भ्रष्ट चेहरा, PR के लिए दिखावा'