प्रयागराज, एजेंसी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों को प्रदेश की निचली अदालतों और उच्च न्यायालय में लागू की जाने वाली सुरक्षा की रूपरेखा पेश करने को कहा। जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस सुनीत कुमार की पीठ ने रूपरेखा पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 16 जनवरी तय की। आज सुनवाई के समय प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह अदालत में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बिजनौर में 17 दिसंबर, 2019 को सीजेएम कोर्ट में हुए हमले का स्वतः संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश में अदालत परिसरों की सुरक्षा मजबूत करने की योजना से इस अदालत को अवगत कराने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक को समन जारी किया था।
बिजनौर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुए हमले में एक आरोपी की मौत हो गई, जबकि अदालत का एक कर्मचारी मोहर्रिर घायल हो गया। अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 20 दिसंबर तय की और इन दोनों अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा। चीफ जस्टिस ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की एक विशेष पीठ गठित की थी जिसने यह आदेश पारित किया।
पीठ ने कहा था, "ऐसा लगता है कि इस राज्य में अदालत परिसरों के भीतर कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है और अक्षम पुलिस कर्मचारियों को अदालत परिसरों की सुरक्षा में तैनात किया जाता है तो क्या सरकार अदालत की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। क्या शीर्ष अधिकारी इन घटनाओं से वाकिफ हैं जो हाल के दिनों में प्रदेश की विभिन्न अदालतों में घटी है।"
पीठ ने अपर महाधिवक्ता को कहा था कि राज्य में अदालत की सुरक्षा 2008 से एक मुद्दा है, लेकिन वास्तव में इस दिशा में कुछ नहीं किया गया और अगर राज्य सरकार अदालत परिसरों में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती है तो हम केंद्र सरकार से इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए कहेंगे।
आपको बता दें कि बिजनौर में हुए हमले में मारा गया शाहनवाज, प्रापर्टी डीलर और बसपा नेता हाजी एहसान और उसके भतीजे शादाब की हत्या के मामले में आरोपी था। हाजी एहसान और शादाब की हत्या नजीबाबाद में 28 मई को हुई थी। पुलिस ने हत्या के इस मामले में दानिश, शाहनवाज और शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था। 17 दिसंबर की दोपहर को शाहनवाज को सुनवाई के लिए तिहाड़ जेल से सीजेएम की अदालत में लाया गया था।