Allahabad High Court Bar Association Election 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में आज अध्यक्ष और सचिव पद के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी एक बार फिर से अध्यक्ष चुने गए हैं तो वहीं सचिव पद पर हुए कांटे के मुकाबले में विक्रांत पांडेय को जीत मिली है. अध्यक्ष पद पर चुने गए अनिल तिवारी ने राकेश पांडेय उर्फ बबुआ को 603 वोटो के बड़े अंतर से हराया. अनिल तिवारी को 3048 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे राकेश पांडेय को 2445 वोट ही मिल सके, 1320 वोट पाकर वीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे.


सचिव पद पर निर्वाचित विक्रांत पांडेय को 1959 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अखिलेश शर्मा 1868 वोट ही हासिल कर सके. राय साहब यादव 1704 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. उपाध्यक्ष-कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव समेत बाकी 26 पदों के लिए वोटो की गिनती अभी नहीं हुई है. अलग-अलग पदों के लिए वोटो की गिनती लगातार जारी रहेगी. वोटों की गिनती खत्म होने में अभी चार से पांच दिनों का और वक्त लग सकता है.


अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी का साथी वकीलों ने जोरदार स्वागत किया. उन पर फूलों की बारिश की गई, स्वागत में ढोल नगाड़े और शहनाइयां बजाई गईं. जमकर जश्न मनाया गया, जीत दर्ज करने के बाद अनिल तिवारी ने कहा कि वकीलों के सम्मान और वेलफेयर के लिए बेहतर से बेहतर काम करना ही उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बार और बेंच के बीच तालमेल बनाकर वादकारियों को सस्ता व सुलभ न्याय मुहैया कराए जाने की कोशिश किए जाने का भी दावा किया.


अनिल तिवारी ने कहा कि वह वकीलों के हित में हर जरूरी कदम उठाएंगे. सरकारों के जरिए वकीलों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने का काम करेंगे. उन्होंने वकालत के पेशे को बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की भी बात कही है. गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए तीन अप्रैल को खासी गहमा गहमी के बीच वोट डाले गए थे. वकीलों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. 85 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने मतदान किया था.


Exclusive: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'मुख्तार अंसारी के जनाजे में भीड़ नहीं सपा के लोग थे'