Prayagraj News: ताश के पत्तों से जुड़े गेम खेलने के शौकीनों के लिए बेहद राहत भरी खबर सामने आई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए कहा है कि ताश के खेल पोकर और रम्मी जुआ नहीं, बल्कि दिमागी कौशल के खेल हैं. इन्हें खेलने से ना तो किसी तरह का नुकसान होता है और ना ही यह प्रतिबंधित खेलों की कैटेगरी में आते हैं. अदालत के फैसले के मुताबिक इन्हें खेलना और इन गेम्स की यूनिट का संचालन करना कतई अपराध की श्रेणी में नहीं आता. अदालत ने अपने इसी फैसले के आधार पर आगरा की मेसर्स डीएम गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड की याचिका को सुनवाई के बाद निस्तारित कर दिया है.
हाईकोर्ट ने आगरा के डीसीपी सिटी को छह हफ्ते के अंदर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों की कड़ी में नए सिरे से आदेश पारित करने को कहा है. मामले के मुताबिक याचिकाकर्ता डीएम गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड ने पोकर और रमी खेलों की यूनिट का संचालन करने के लिए आगरा पुलिस से अनुमति मांगी थी. पुलिस ने इन खेलों को जुआ मानते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया था. साथ ही यह भी कहा था कि इससे शांति और सद्भाव को खतरा पैदा हो सकता है.
यह दिमागी कौशल का खेल
याचिकाकर्ता ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में कहा गया कि वह पुलिस के आदेश से दुखी होकर यह अर्जी दाखिल कर रहा है. हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस शेखर बी सर्राफ और जस्टिस मंजीव शुक्ला की डिवीजन बेंच में हुई. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि ताश के पत्तों के जरिए पोकर और रम्मी जैसे खेल कतई जुआ नहीं है. यह दिमागी कौशल के खेल हैं और इससे कोई नुकसान नहीं है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आगरा पुलिस ने सिर्फ आशंका के आधार पर गेमिंग यूनिट की अनुमति देने से इंकार किया है.
इन खेलों को मनोरंजन गेमिंग गतिविधि
हाईकोर्ट ने आगरा पुलिस को याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर नए सिरे से फैसला लेने को कहा है. अदालत ने इन खेलों को मनोरंजन गेमिंग गतिविधि करार दिया है. याचिकाकर्ता की तरफ से अपने केस को मजबूती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के कुछ पुराने आदेशों का भी हवाला दिया गया था. कोर्ट ने कहा है कि आगरा पुलिस को याचिकाकर्ता का पक्ष नए सिरे से सुनकर बिना किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित हुए बिना छह हफ्ते में नए सिरे से आदेश पारित करें. कहा जा सकता है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह फैसला ताश के पत्तों से होने वाले खेलों के शौकीनों को राहत दे सकता है.
ये भी पढ़ें: सपा में शामिल होंगी अपर्णा यादव? UP बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने साफ कर दी तस्वीर