UP News: प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के दखल और उसकी कड़ी फटकार के बाद सरकारी अमला अब सक्रिय तो हो गया है, लेकिन इसके बावजूद यहां डेंगू के मामले कम नहीं हो रहे हैं. प्रयागराज में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 1200 के पार जा चुकी है. इसके साथ ही 6 लोग इस बीमारी से मौत का शिकार हो चुके हैं. हालांकि जानकारों का दावा है कि यह सरकारी आंकड़े जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं और वास्तविक संख्या इनसे कई गुना ज्यादा है. डेंगू के मामलों को लेकर प्रयागराज पूरे प्रदेश में अब भी पहले नंबर पर बना हुआ है. 


 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान
प्रयागराज में डेंगू के बेकाबू होते हालातों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी पिछले दिनों सुओ मोटो लेकर सुनवाई की थी और अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. हाईकोर्ट की फटकार के बाद सूबे के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) भी यहां आए थे. उन्होंने अफसरों के साथ हालात की समीक्षा की थी और उन्हें सख्त हिदायत दी थी. हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रयागराज में वार्ड वार कमेटियों का गठन भी किया गया है. इसके साथ ही सरकारी अमले का काम फाइलों से निकलकर अब ग्राउंड जीरो पर दिखने भी लगा है.


UP Dengue: यूपी में बेकाबू हुआ डेंगू, लखनऊ में सामने आए सबसे ज्यादा 1,677 मामले, दूसरे नंबर इस जनपद का नाम


बीते दो दिनों में मिले 55 मरीज
हालांकि इन सबके बावजूद यहां डेंगू के मामलों का काबू में ना आना लगातार चिंता का सबब बना हुआ है. बीते 48 घंटों में यहां डेंगू के 55 नए मामले सामने आए हैं. इस आधार पर कहा जा सकता है कि यहां हालात लगातार खराब बने हुए हैं. हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 15 नवंबर को फिर से है. अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में सरकारी अमला क्या जवाब दाखिल करता है. कहा जा सकता है कि डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर प्रयागराज में दहशत का माहौल है. यहां शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां वायरल बुखार से पीड़ित कोई मरीज ना हो. हालांकि सीएमओ डॉ० नानक सरन का दावा है कि हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं और डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने लगी है.