योगी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही HC की बेंच ने खुद को किया अलग
UP News: योगी सरकार की नई नजूल नीति के खिलाफ दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई कर रही डिवीजन बेंच ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है. अब नई बेंच में 18 अप्रैल को सुनवाई होगी.
Prayagraj News: यूपी में नजूल की जमीनों को लेकर जारी किए गए योगी सरकार के अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई कर रही इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने खुद को केस की सुनवाई से अलग कर लिया है. अदालत ने मामले को चीफ जस्टिस को रेफर करते हुए उनसे मामले की सुनवाई के लिए कोई नई बेंच नॉमिनेट किए जाने की सिफारिश की है. अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि नई बेंच के समक्ष मामले की सुनवाई 18 अप्रैल को की जाए.
नजूल अध्यादेश के खिलाफ प्रयागराज के डा० अशोक तहलियानी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर पिछली सुनवाई में यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट में यह अंडरटेकिंग दी गई थी कि सरकार फिलहाल ना तो किसी को नजूल की जमीन से बेदखल करने जा रही है और ना ही किसी भी जमीन पर हुए निर्माण पर बुलडोजर चलाने का कोई प्लान है. यूपी सरकार की तरफ से मुख्य स्थायी अधिवक्ता कुणाल रवि के इस बयान के चलते कोर्ट ने कोई अंतरिम आदेश जरूरी नहीं समझा था.
डिवीजन बेंच ने केस की सुनवाई से खुद को किया अलग
मामले की सुनवाई आज जस्टिस वी के बिड़ला और जस्टिस एस क्यू एच रिजवी की डिवीजन बेंच में होनी थी. लेकिन बेंच ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया. इसी बेंच ने पिछली बार 15 मार्च को सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से जवाब तलब किया था. आज होने वाली सुनवाई में यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करना था. लेकिन बेंच के सुनवाई से खुद को अलग करने की वजह से यूपी सरकार का जवाब दाखिल नहीं हो सका.
कई जमीनें की गई थी फ्री होल्ड
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने साल 1992 में नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की नीति लागू की थी. इस नियम के चलते नजूल भूमि के ठेकेदारों या आधिपत्य रखने वालों ने निर्धारित शुल्क जमा कर जमीन फ्री होल्ड कराईं. शहरों में भारी मात्रा में नजूल भूमि को डीएम द्वारा फ्री होल्ड किया गया. कंक्रीट के जंगल खड़े हो गए. इस बीच सरकार को अपनी विकास योजनाओं पर अमल के लिए जमीन की कमी महसूस होने लगी.
नजूल जमीनों को फ्री होल्ड करने का काम रोका गया
सरकारी नीति में बदलाव का फैसला लेते हुए नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने पर रोक लगाने का यह अध्यादेश जारी किया गया. इस अध्यादेश से न केवल नजूल जमीनों को फ्री होल्ड करने का काम रोक दिया गया. बल्कि पट्टा अवधि समाप्त होने के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाने का भी फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें: यूपी की इस सीट से हार गईं थी पूर्व सीएम, फिर किसी महीला को आज तक नहीं मिला टिकट