Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 'तड़का लव इन कुकिंग' फिल्म बनाने वाली मूवी मेकर्स आई एन सी बरसोवा मुंबई के प्रबंधक समीर दीक्षित को बड़ी राहत दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समीर दीक्षित को सशर्त अग्रिम जमानत की मंजूर दी है. साध कोर्ट ने गिरफ्तारी के समय तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है. इनके खिलाफ कैंट वाराणसी के रणविजय सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है.


तड़का लव इन कुकिंग फिल्म बनाने वाली मूवी मेकर्स आई एन सी बरसोवा मुंबई के प्रबंधक समीर दीक्षित के खिलाफ कैंट वाराणसी के रणविजय सिंह ने 2.11 करोड इन्वेस्ट कराकर फायदा न देने व जारी चेक का अनादर होने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.याची का कहना था कि फिल्म रिलीज हुई है. साध ही समय-समय पर चेक से भुगतान किया है. 


चेक बाउंस का है मामला 
शिकायतकर्ता का कहना था कि याची ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे लिए और हड़प लिया. शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म बनी ही नहीं, कोई फायदा नहीं दिया. शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि जो चेक दिए उसमें से कुछ बाउंस हो गये. याची का कहना था कि कुल तीन करोड़ 22 लाख 70 हजार का भुगतान किया जा चुका है. इस पर कोर्ट ने कहा याची अग्रिम जमानत पाने का हकदार है.


इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच ने तड़का लव इन कुकिंग फिल्म मूवी मेकर्स आई एन सी बरसोवा मुंबई के प्रबंधक समीर दीक्षित के मामले में सुनवाई करते हुए उन्हें सशर्त अग्रिम जमानत दी है. कोर्ट ने गिरफ्तारी के समय तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है. इनके खिलाफ के वाराणसी में केस दर्ज है. समीर दीक्षित पर याचिका कर्ता ने रणविजय सिंह इनवेस्टमेंट के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए. वाराणसी कैंट में इनके खिलाफ केस दर्ज कराया है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'हर सीट पर BJP को होगा 2.5 लाख वोटों का नुकसान'- अखिलेश यादव का दावा, बताई वजह