Allahabad High Court News: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में दो अहम मामलों में आज भी सुनवाई जारी रहेगी. मथुरा के बांके बिहारी कॉरिडोर (Banke Bihari Corridor) से जुड़े मामले में कोर्ट ये तय करेगा कि कॉरिडोर निर्माण में खर्च होने वाली रकम का भुगतान सरकार करेगी या फिर मंदिर में चढ़ावे की रकम का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं पूर्वांचल के माफिया डॉन बृजेश सिंह (Brajesh Singh) के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.
बांके बिहारी कॉरिडोर मामले में सुनवाई आज
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर से जुड़े विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई जारी रहेगी. सुबह नौ बजे चीफ जस्टिस बेंच में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट को तय करना है कि, कॉरिडोर के निर्माण में होने वाले खर्च की रकम कहां से आएगी.
निर्माण में मंदिर में आने वाले चढ़ावे की रकम का इस्तेमाल किया जाएगा या फिर पूरा खर्च यूपी सरकार को ही उठाना होगा. मंदिर से जुड़े हुए पुजारी चढ़ावे और चंदे की रकम देने को कतई तैयार नहीं है और वह कॉरिडोर निर्माण का भी विरोध कर रहे हैं. सुनवाई चीफ जस्टिस कोर्ट में दोपहर के वक्त होगी. कल सुनवाई पूरी हो सकती है.
माफिया बृजेश सिंह के खिलाफ सुनवाई
यूपी के पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज तीसरे दिन भी सुनवाई जारी रहेगी. बृजेश सिंह पर 37 साल पहले चंदौली जिले में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने का आरोप लगा है. हालांकि बृजेश सिंह समेत सभी आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी किया जा चुका है. ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. चीफ जस्टिस कोर्ट में दोपहर के वक्त होगी सुनवाई.
ये भी पढ़ें: Varanasi News: दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, बाबा विश्वनाथ का किया दुग्धाभिषेक