UP News: इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज यानी गुरुवार (5 अक्टूबर) को दो बड़े मामलों में सुनवाई होनी है. एक मामला मथुरा के वृंदावन में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और यमुना घाटों के सौंदर्यीकरण का है. जबकि दूसरा मामला आगरा के दयालबाग स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन ध्वस्तीकरण और सत्संगियों से पुलिस की झड़प का है.
मथुरा के वृंदावन में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और यमुना घाटों के सौंदर्यीकरण के मामले में दोनों पक्षों की ओर से आज कॉरिडोर निर्माण के लिए कोर्ट को जानकारी दी जाएगी. सेवायतों ने चढ़ावे में सरकारी दखल नहीं दिए जाने की मांग रखी है. कोर्ट ने दोनों पक्षों से पूछा है कि कॉरिडोर बनाने के लिए पैसा कहां से आएगा.
आपसी सहमति का दिया था सुझाव
वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में खर्च हुई रकम का ब्यौरा भी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर पक्षकारों को आपसी सहमति बनाने का सुझाव दिया था. अनंत शर्मा व महन्त मधु मंगल दास की तरफ से जनहित याचिका दाखिल की गई है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी.
आगरा के मामले में सुनवाई
वहीं आगरा के दयालबाग स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन ध्वस्तीकरण और सत्संगियों से पुलिस झड़प के मामले में हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई में मौके पर यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया था. राधा स्वामी सत्संग सभा की ओर से याचिका दाखिल की गई है. पिछली सुनवाई पर राधा स्वामी सत्संग सभा और सरकार दोनों की ओर से दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए थे.
रविवार 24 सितंबर को अतिक्रमण हटाने के दौरान सत्संगियों से पुलिस की झड़प हो गई थी. झड़प में करीब 50 सत्संगी घायल हो गए थे. मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की गई है. जस्टिस मनीष कुमार निगम की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी एजेंसी ISI से थे अतीक अहमद के संबंध, पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में हुए अहम खुलासे