Allahabad High Court News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज यानी मंगलवार (31 अक्टूबर) को मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर से जुड़े विवाद समेत कई अहम मामलों में सुनवाई होनी है. इनमें पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के खिलाफ लगी अर्जी पर भी लगातार दूसरे दिन सुनवाई जारी रहेगी.
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर से जुड़े विवाद में हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यह तय करना है कि कॉरिडोर के निर्माण में होने वाले खर्च की रकम कहां से आएगी. निर्माण में मंदिर में आने वाले चढ़ावे की रकम का इस्तेमाल किया जाएगा या फिर पूरा खर्च यूपी सरकार को ही उठाना होगा. मंदिर से जुड़े हुए पुजारी चढ़ावे और चंदे की रकम देने को तैयार नहीं हैं और वह कॉरिडोर निर्माण का भी विरोध कर रहे हैं. सुनवाई चीफ जस्टिस कोर्ट में दोपहर के वक्त होगी. आज मामले की सुनवाई पूरी हो सकती है.
बृजेश सिंह के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई
दूसरे मामले में माफिया डॉन और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी. बृजेश सिंह पर 37 साल पहले चंदौली जिले में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने का आरोप लगा था. हालांकि बृजेश सिंह समेत सभी आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी किया जा चुका है. ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. चीफ जस्टिस कोर्ट में दोपहर के वक्त होगी सुनवाई.
इस केस में कोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन भी याचिकाकर्ता महिला हीरावती का पक्ष रखा जाएगा. 37 साल पहले हीरावती के पति और चार बच्चों समेत परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बाहुबली बृजेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. याची ने बृजेश सिंह को सजा दिए जाने की गुहार लगाई गई है.
अतीक अहमद के बहनोई की जमानत अर्जी पर सुनवाई
इसके अलावा मौत के घाट उतारे जा चुके हैं माफिया अतीक अहमद के बहनोई मेरठ के रहने वाले डॉक्टर एखलाक अहमद की जमानत अर्जी पर भी हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. एखलाक अहमद का नाम प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस की जांच के दौरान सामने आया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. एखलाक पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को मेरठ में अपने घर पर पनाह देने और उसे आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप है. फिलहाल वह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.
इटावा के मामले में कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
इटावा के पोस्टमार्टम हाउस में महिला का शव 3 सालों से रखे होने के मामले में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है. आज की सुनवाई में यूपी सरकार और पुलिस को अपना जवाब दाखिल करना है. शव अब कंकाल बन चुका है. सरकार को इस बारे में बनाए गए नियमों के बारे में भी हाईकोर्ट को जानकारी देनी है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस अजय भनोट की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan: 'आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो...', सपा नेता रामगोपाल यादव ने दी चेतावनी