UP By Election 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी को मिली 7 साल की सजा से जुड़ी याचिकाओं पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज गुरुवार (17 अक्तूबर) को सुनवाई होगी. पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने सजा को रद्द किए जाने और अदालत का अंतिम फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने व जमानत दिए जाने की गुहार लगाई है. वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार ने इरफान सोलंकी को मिली 7 साल की सजा को बढ़ाकर उम्र कैद में तब्दील किए जाने की अपील की है.


इरफान सोलंकी की विधानसभा की सदस्यता भी 7 साल की सजा मिलने की वजह से निरस्त हो चुकी है. उनकी सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम भी घोषित हो चुका है. अगर हाई कोर्ट ने इरफान सोलंकी की सजा को स्थगित कर उस पर रोक लगा दी तो इस सीट पर उपचुनाव रुक जाएगा. इस मामले में जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस सुरेंद्र सिंह की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी.


बता दें कि कानपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने इसी साल 7 जून को समाजवादी पार्टी नेता इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत पांच लोगों को कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही 30 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया था. सपा नेता इरफान सोलंकी यूपी की महाराजगंज जिला जेल में बंद हैं.


वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपुचनाव के लिए सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी.


बहराइच में इंटरनेट सेवा बहाल, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर