Allahabad High Court News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज का दिन बड़ा अहम है. आज सबकी नजरें हाईकोर्ट पर लगी हुई हैं. आज कोर्ट में तीन बड़े अहम मामलों की सुनवाई होगी. इनमें ज्ञानवापी परिसर विवाद से जु़ड़ी याचिकाओं पर सुनवाई जारी रहेगी तो वहीं आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौर ट्रस्ट मामले का केस भी चल रहा है. दोपहर दो बजे इसकी सुनवाई होगी. तीसरा मामला आगरा के दयालबाग में राधा स्वामी सत्संगियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प और सत्संग भवन पर बुलडोजर चलाए जाने का है. जिसमें डीएम समेत अन्य अफसरों के खिलाफ दाखिल की गई अवमानना याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.


हाईकोर्ट में आज पहला मामला वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद का है, जिससे जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी. सुबह 10 बजे से जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्षों की बहस जारी रहेगी. 


ज्ञानवापी केस में सुनवाई


इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी 5 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है. इनमें से तीन याचिकाएं 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए केस की पोषणीयता से जुड़ी हुई हैं, जबकि दो अर्जियां एएसआई के सर्वेक्षण (ASI Survey) के आदेश के खिलाफ हैं. 


आजम खान से जुड़े इस केस में सुनवाई


दूसरा मामला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से जुड़ा है. आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई आज भी जारी रहेगी. आज की सुनवाई दोपहर 2 बजे से होगी. हाईकोर्ट में यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है. एक्टिंग चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई होगी.


आगरा के दयालबाग मामले में भी आज का दिन अहम होने वाला है. कोर्ट राधा स्वामी सत्संगियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प और सत्संग भवन पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले में डीएम समेत अन्य अफसरों के खिलाफ दाखिल की गई अवमानना याचिका पर सुनवाई करेगा. यह अवमानना याचिका राधा स्वामी सत्संग सभा की ओर से दाखिल की गई है. अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली इस याचिका की सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में होगी. 


ये भी पढ़ें- 


Global Investors Summit: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन