Mukhtar Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) की अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई होगी. ये मामला मऊ में विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ बयान देने से जु़ड़ा हुआ है. जब चुनाव के दौरान मंच से ही प्रशासन को देख लेने की धमकी दी गई थी. इस मामले मऊ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उमर अंसारी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. ये याचिका उमर अंसारी की ओर से ही दी गई है.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की ओर से इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है, जिस पर आज सुनवाई होगी. इस मामले में जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है. इससे पहले उमर अंसारी के बड़े भाई और विधायक अब्बास अंसारी को पहले ही जमानत मिल चुकी है.
जानें क्या है भड़काऊ भाषण का मामला
दरअसल ये पूरा मामला यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान का है. जब मऊ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंच से ही भड़काऊ बयान दिया गया था, और चुनाव के बाद प्रशासन को ठीक किए जाने की धमकी दी गई थी. सुभासपा से चुनाव लड़ रहे सदर विधायक अब्बास अंसारी ने मंच से कहा था कि अखिलेश भैया से बात हो गई है. उनसे कहा है कि सरकार बन जाने पर जिले के सभी अधिकारियों को छह माह तक जिले में ही रोके रखिएगा, उनसे हिसाब किताब करना है.
अब्बास अंसारी को मिल चुकी है जमानत
इस मामले में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पुलिस ने मऊ कोतवाली थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया गया था. जिसमें अब्बास अंसारी और उमर अंसारी समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अब्बास अंसारी को इस केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है. इस मामले में उमर अंसारी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं.