Prayagraj News: आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CBI जांच की मांग पर HC में सुनवाई, मां ने लगाए गंभीर आरोप
Akanksha Dubey Death Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के बाद उनकी मां मधु दुबे ने गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.
![Prayagraj News: आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CBI जांच की मांग पर HC में सुनवाई, मां ने लगाए गंभीर आरोप Allahabad high court hearing on demand for CBI investigation in Akanksha Dubey death case ann Prayagraj News: आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CBI जांच की मांग पर HC में सुनवाई, मां ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/cf750ede57552f662dba4f18b70bb1821689649821963707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akanksha Dubey Death Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की संदिग्ध मौत के मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई होनी है. इस याचिका में एक्ट्रेस की हत्या से पहले रेप की आशंका जताई गई है और मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की गई है. ये याचिका एक्ट्रेस की मां मधु दुबे की ओर से दाखिल की गई है.
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे संदिग्ध परिस्थितियों में वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गईं थीं. एक्ट्रेस की मां ने जो याचिका दाखिल की है, उसमें कहा गया है कि आकांक्षा की मौत जिन परिस्थितियों में हुई वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है. आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल वाराणसी की रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर रही है. याचिका में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए हैं और उसे अविश्वसनीय बताया गया है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस विवेक कुमार सिंह की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी. अधिवक्ता सौरभ तिवारी याची की ओर से बहस करेंगे. याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को दबाने और आरोपियों को बचाने की भी कोशिश हो रही है.
आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के बाद उनकी मां मधु दुबे की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसमें भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है.
संदिग्ध हालत में होटल में मिला था शव
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ इलाके के स्थित सौमेंद्र होटल में संदिग्ध हालत में मिला था. एक्ट्रेस यहां अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गई हुई थी. उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)