Mukhtar Ansari News: पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई होगी. मुख्तार अंसारी ने कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) के भाई अवधेश राय की हत्या में मिली उम्र कैद की सजा के खिलाफ ये अर्जी दाखिल की है. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के रिकॉर्ड तलब किए हैं. याचिका में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है और सजा को रद्द किए जाने की अपील की गई है.
मुख्तार अंसारी को इसी साल पांच जून को वाराणसी की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने अवधेश राय की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी, कोर्ट ने मुख्तार को हत्या का दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी. मुख्तार की ओर से आज हाईकोर्ट में वकील उपेंद्र उपाध्याय अदालत में बहस करेंगे. जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई होगी.
याचिका में निचली अदालत से मिली उम्रकैद की सजा को रद्द किए जाने की अपील की गई है. इसके अलावा मामले का निपटारा होने तक जमानत पर रिहा किए जाने की भी गुहार लगाई गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल 3 अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज इलाके में कांग्रेस के मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की मुख्तार अंसारी के गैंग ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वो अपने भाई के साथ लहुराबीर स्थित अपने घर के बाहर खड़े थे. हमलावर मारुति वैन में सवार होकर आए थे और अजय राय के सामने ही उन ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अवधेश राय को मौत के घाट उतार दिया था.
बांदा जेल में बंद है मुख्तार अंसारी
आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी इन दिनों उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं. उसे बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. मुख्तार ने जेल में अपनी हत्या कराए जाने की भी आशंका जताई है. जिसके चलते उन पर चल रहे ज्यादातर मामलों में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही कोर्ट में पेश किया जाता है.