Prayagraj News: अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ हैवानियत से जुड़े मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई में रेलवे और यूपी सरकार की तरफ से जवाब दाखिल किया जाएगा. पिछली सुनवाई पर राज्य सरकार और रेलवे ने जवाब दाखिल किया था. जिस पर हाईकोर्ट ने वर्तमान में चल रही जांंच पर संतोष जताया था. दरअसल हाईकोर्ट इस मामले में सुओ मोटो लेकर खुद ही सुनवाई कर रही है. 

 

इस मामले पर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी, अदालत ने आज की सुनवाई में एसपी, जीआरपी, सीओ व विवेचना अधिकारी को व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने से छूट दे रखी है.

 


सरयू एक्सप्रेस में घायल हालत में मिली थी

अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के साथ 30 अगस्त को ट्रेन में हैवानियत हुई थी. ये महिला सिपाही ट्रेन में सवार थी और अर्धनग्न व बेहोशी की हालत में ट्रेन में खून से लथपथ पाई गई थी. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था. महिला सिपाही की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया था. महिला सिपाही की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही है. 

 

चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम

महिला सिपाही के साथ रेप की आशंका भी जताई गई है, हालांकि रेलवे पुलिस को दी गई तहरीर में सिर्फ जानलेवा हमले किए जाने की ही बात की गई है, गैंगरेप का आरोप नहीं लगा है. इस महिला सिपाही की सुल्तानपुर में तैनाती थी और अयोध्या के सावन मेले में ड्यूटी लगी हुई थी. इस बात का शक जताया जा रहा है कि उसके साथ मनकापुर से अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. पुलिस के हाथ अब तक इस मामले में खाली हैं.