Allahabad High Court: ज्ञानवापी, अफजाल अंसारी और आजम खान सहित कई मामलों में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई
UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट बुधवार को ज्ञानवापी, अफजाल अंसारी और आजम खान सहित कई मामलों में सुनवाई करेगा. आज की सुनवाई में ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामियां कमेटी को अपना जवाब दाखिल करना है.
Gyanvapi Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार 23 मई को कई मामलों में सुनवाई करेगा. जिन मामलों में सुनवाई होनी है, उनमें वाराणसी का चर्चित ज्ञानवापी केस, माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाज़ीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी का केस, जेल में बंद यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की जमानत का मामला और अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी के ट्रायल का मामला शामिल है.
वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने का भी सर्वेक्षण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से कराए जाने की मांग से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस अजीत कुमार की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई होगी. श्रृंगार गौरी केस की मुख्य याचिकाकर्ता राखी सिंह की तरफ से याचिका दाखिल कर कहा गया है कि जिस तरह से ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे किया गया है, उसी तरह से सील वजूखाने का भी सर्वे किया जाना चाहिए. आज की सुनवाई में ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामियां कमेटी को अपना जवाब दाखिल करना है. हालांकि जानकारी मिली है कि मस्जिद कमेटी को अभी नोटिस ही सर्व नहीं हुआ है. दो साल पहले कथित शिवलिंग मिलने के बाद वजू खाने को सील कर दिया गया था.
अफजाल अंसारी की याचिका पर होगी सुनवाई
इसी तरह माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाज़ीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी की याचिका पर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. गैंगस्टर मामले में पिछले साल मिली 4 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज भी जारी रहेगी. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में दोपहर दो बजे से सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में सबसे पहले यूपी सरकार का पक्ष रखा जाएगा. इसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की तरफ से दलीलें पेश की जाएंगी.
यूपी सरकार और कृष्णानंद राय का परिवार अफजाल अंसारी की सजा को बढ़वाना चाहता है. इस मामले में अफजाल अंसारी का पक्ष पहले ही रखा जा चुका है. अफजाल अंसारी का चुनावी भविष्य हाईकोर्ट के फैसले पर ही निर्भर करेगा. अगर फैसला अफजाल अंसारी के हक में नहीं आता है तो वह गाज़ीपुर सीट पर अपनी जगह बेटी नुसरत अंसारी के लिए वोट मांग सकते हैं. हालांकि नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने की वजह से औपचारिक तौर पर अपना नामांकन वापस नहीं ले सकते हैं.
आजम खान की जमानत पर होगी सुनवाई
एक अन्य मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की जमानत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. सरकारी सफाई मशीनों को जौहर यूनिवर्सिटी में मिट्टी में दबाए जाने के मामले में दर्ज एफ आई आर में जमानत पाने के लिए अर्जी दाखिल की गई है. मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में होगी. आज की सुनवाई में सबसे पहले आजम खान की तरफ से बची हुई दलीलें पेश की जाएगी. इसके बाद यूपी सरकार का पक्ष रखा जाएगा.
साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के खुदकुशी केस में इलाहाबाद की जिला अदालत में आज सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में अखाड़ा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का बयान दर्ज किया जाना है. पिछली सुनवाई पर उनका बयान पूरा नहीं हो सका था. महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर 2021 को प्रयागराज के अपने मठ में फंदे पर लटके पाए गए थे. शिष्य आनंद गिरि समेत तीन आरोपी खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में अभी जेल में ही है.
ये भी पढे़ं: Exclusive: राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान मेनका गांधी बोलीं- वो शेखचिल्ली