UP Judicial Officers Transfer: यूपी में बड़े स्तर न्यायिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने डीजे और एडीजे स्तर (DJ And ADJ Level) के 24 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है. डिप्टी रजिस्ट्रार सर्विसेज सतीश कुमार पुष्कर की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. हाईकोर्ट ने प्रशासनिक आधार पर बेहतर न्याय व्यवस्था के लिए ये तबादले किए हैं. 


इलाहाबाद हाईकोर्ट से जारी अधिसूचना के मुताबिक एडीजे सुल्तानपुर नवनीत कुमार गिरी का एडीजे फिरोजाबाद के पद पर तबादला हुआ है. एडीजे कौशांबी श्रीमती सुशील कुमारी का एडीजे प्रयागराज के पद पर तबादला किया गया है. एडीशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट लखनऊ आशीष कुमार चौरसिया एडीजे लखनऊ बने हैं. एडीजे कानपुर नगर प्रथम कांत को एडीजे बलिया बनाया गया है. एडीजे सिद्धार्थनगर श्रीमती निशा झा को एडीजे सीतापुर बनाया गया, एडीजे आगरा श्रीमती शिप्रा आर्य को एडीजे उन्नाव पद पर ट्रांसफर किया गया है. 


जानें किन्हें कहां मिली तैनाती


इनके अलावा एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट उन्नाव श्रीमती दीपाली सिंह, एडीजे कानपुर नगर बनाई गईं हैं. एडीजे इटावा डॉक्टर शालिनी सिंह प्रथम बनी एडीजे उन्नाव, एडीजे हरदोई भागीरथ वर्मा अब एडीजे सीतापुर बनाए गए हैं. एडीजे जौनपुर प्रशांत कुमार प्रथम बने एडीजे रमाबाई नगर, एडीजे एटा हिमांशु कुमार सिंह को एडीजे रमाबाई नगर भेजा गया है. एडीजे झांसी श्रीमती नीतू यादव अब एडीजे बुलंदशहर होंगी. एडीजे लखनऊ मोहम्मद गजाली को एडीजे गाजीपुर बनाया गया है. एडीजे औरैया रवि प्रकाश साहू बने एडीजे उन्नाव, एडीजे एटा श्रीमती रागिनी को अब एडीजे संभल बनाया गया. एडीजे कौशांबी श्रीमती पूनम सिंघल एडीजे बदायूं बन गईं हैं. 


एडीश्नल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट अंबेडकरनगर श्रीमती आरती फौजदार को एडीजे चंदौसी संभल की जिम्मेदारी दी गई है. एडीजे गोंडा श्रीमती कंचन एडीजे कानपुर नगर बनाई गईं हैं. स्पेशल जज एंटी करप्शन सीबीआई गाजियाबाद आलोक कुमार यादव का एडीजे लखनऊ के पद पर हुआ तबादला हुआ है. एडीजे पोक्सो आगरा प्रमेंद्र कुमार स्पेशल जज एंटी करप्शन सीबीआई गाजियाबाद बने हैं. एडीश्नल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट बुलंदशहर श्रीमती डॉक्टर मनु कालिया बनी एडीजे बुलंदशहर, सिविल जज सीनियर डिवीजन रायबरेली पंकज कुमार प्रथम बने सिविल जज सीनियर डिविजन एसीजेएम रामपुर, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट श्रावस्ती अनिल कुमार अब सिविल जज सीनियर डिवीजन एसीजेएम मऊ बन गए हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: जेपी नड्डा से मिले योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद, खून से लिखा था पत्र, राजभर की एंट्री के बाद पहली मुलाकात