इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस वीरेंद्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन, CM योगी ने जताया दुख
कोरोना के कारण जस्टिस वीरेंद्र सिंह का निधन हो गया है. वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ पीठ में जज थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
प्रयागराजः इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का निधन हो गया. वह कोरोना से संक्रमित थे और लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) में उनका इलाज चल रहा था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जस्टिस श्रीवास्तव ने बुधवार को एसजीपीजीआई में अंतिम सांस ली. जस्टिस श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर बृहस्पतिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ पीठ शोक स्वरूप बंद रहेगी.
सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के कोविड-19 संक्रमण की वजह से निधन पर शोक व्यक्त किया है.
परिजनों के प्रति संवेदना
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Coronaसंक्रमण के चलते कई विश्वविद्यालयों ने स्थगित की सेमेस्टर परीक्षा, देखें लिस्ट