Prayagraj News: गाजियाबाद की जिला अदालत में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में आज समूचे उत्तर प्रदेश के वकील आंदोलन कर रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत ज्यादातर अदालतों के वकील कामकाज ठप कर हड़ताल पर हैं. प्रदर्शनकारी वकील गाजियाबाद के जिला जज के साथ ही वहां के पुलिस अफसरो के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और वह कतई पीछे नहीं हटेंगे. 


वकीलों का यह आंदोलन उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर हो रहा है. दूसरी तरफ इलाहाबाद हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन ने रविवार शाम इमरजेंसी बैठक कर आज हड़ताल पर रहने का फैसला किया था. इसी कड़ी में हाईकोर्ट के वकील आज कामकाज ठप किए हुए हैं और हाईकोर्ट के अलग-अलग गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं. नाराज वकीलों ने हाईकोर्ट के गेट पर पुतला जलाकर अपनी नाराजगी भी  जताई. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन शाम को फिर से बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि वकीलों का यह आंदोलन आगे भी जारी रह सकता है.


कार्रवाई करने की मांग
नाराज वकीलों का कहना है कि बार और बेंच के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही है. जिला जज ने वकीलों पर लाठी चार्ज कराकर समूचे अधिवक्ताओं को अपमानित करने का काम किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए. नाराज वकीलों ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से दखल दिए जाने की भी गुहार लगाई है. वकीलों का कहना है कि हाई कोर्ट को इस मामले में सुओ मोटो लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन करना चाहिए और जांच की खुद ही मॉनिटरिंग भी करनी चाहिए.


यूपी उपचुनाव: वोटिंग की तारीख बदलने पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल बोलीं- 'हलचल मची हुई है'


दूसरी तरफ गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है. इस याचिका पर इसी हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है. याचिका में भी इस मामले में दखल देकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है.