वकीलों की हड़ताल खत्म, बुधवार से शुरू होगा इलहाबाद हाईकोर्ट में कामकाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी है। वकीलों की हड़ताल खत्म होने से वादकारियों को बड़ी राहत मिलेगी और अब उनके मुकदमों में सुनवाई हो सकेगी।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की बेमियादी हड़ताल फौरी तौर पर खत्म हो गई है। वकीलों ने हाईकोर्ट के दखल पर अपनी हड़ताल दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है। कल मुहर्रम की छुट्टी के बाद परसों यानी ग्यारह सितम्बर से हाईकोर्ट में कामकाज शुरू हो जाएगा। हड़ताल खत्म होने का एलान होने से यूपी के कोने-कोने से आने वाले वादकारियों ने राहत की सांस ली है।
दूसरी तरफ शिक्षा सेवा अभिकरण समेत यूपी के सभी अभिकरणों को प्रयागराज में स्थापित किये जाने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब तलब कर लिया है। अदालत ने इस मामले में यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है।
चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच इस मामले में 23 सितम्बर को अंतिम सुनवाई करेगी। सोमवार सुबह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक में हड़ताल आगे भी जारी रखने का एलान किया गया। हड़ताल के एलान के चलते सोमवार को अदालतों में कामकाज नहीं हुआ।
शिक्षा सेवा अभिकरण समेत दूसरे सभी अभिकरणों को प्रयागराज में स्थापित किये जाने की मांग को लेकर पीआईएल जब सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस कोर्ट में आई तो जजेज ने हड़ताल कायम रहने तक सुनवाई करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट बार के पदाधिकारियों ने फिर से बैठक की और हड़ताल को कुछ दिनों के लिए टाल दिया।
वकीलों ने फैसला किया कि हाईकोर्ट में सुनवाई चलने तक वह लोग हड़ताल स्थगित कर रहे हैं और बुधवार से काम पर वापस लौट आएंगे। वकीलों के इस एलान के बाद चीफ जस्टिस ने पीआईएल पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से जवाब तलब कर लिया और उससे एक हफ्ते में जवाब देने को कहा। वकीलों की हड़ताल खत्म होने से वादकारियों को बड़ी राहत मिलेगी और अब उनके मुकदमों में सुनवाई हो सकेगी।