UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील अपनी कई मांगों को लेकर आज एक दिन की हड़ताल पर हैं. वकील आज कोई कामकाज नहीं कर रहे हैं. वकीलों की हड़ताल के चलते हाईकोर्ट में आज मुकदमों की सुनवाई नहीं हो रही है. तमाम मुकदमों में तारीख लग गई है. वकीलों ने दोपहर के वक्त अलग-अलग गेट पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन भी किया है.


वकीलों की यह हड़ताल अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, अदालतों की मनमानी, मुकदमों को रिवाइज करने की पुरानी पद्धति नहीं माने जाने, मुकदमों में मनमाना फैसला सुनाए जाने, हाईकोर्ट रूल्स में बदलाव के बिना ही फाइलिंग में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में बदलाव किए जाने और एडवोकेट रोल का डाटा  नहीं दिए जाने जैसे मुद्दों को लेकर है. 


वकीलों का कहना है कि अदालतें मनमाने तरीके से काम कर रही हैं. एक तरफ वकीलों की सुनवाई नहीं की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भरी अदालतों में उन्हें अपमानित करने का काम किया जा रहा है. वकीलों की यह हड़ताल इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में दिए गए फैसले के चलते हो रही है.


प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना है कि अदालतों की मनमानी से अधिवक्ताओं और वादकारियों दोनों का ही नुकसान हो रहा है. पहले माना यह जाता था कि बार और बेंच दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, लेकिन अब संवादहीनता इस कदर बढ़ गई है कि कहीं कोई सुनवाई नहीं होती. नाराज वकीलों का कहना है कि हड़ताल पर जाने का फैसला उन्होंने मजबूरी में लिया है, क्योंकि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी.


हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  अनिल तिवारी, सचिव विक्रांत पांडेय और उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी के मुताबिक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से चीफ जस्टिस और सीनियर जजेज के साथ बैठक होनी है. अगर इस बैठक में मुद्दों को लेकर कोई हल निकल आता है तो ठीक है, नहीं तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. हड़ताल आगे भी जारी रखने के मुद्दे पर बार एसोसिएशन देर शाम बैठक करेगा.


यूपी के 13 मेडिकल कॉलेजों को मान्यता नहीं, अब नेशनल मेडिकल काउंसिल में करेंगे अपील