Lawyers Strike in Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के वकीलों ने आज मुकदमों की लिस्टिंग में की नई व्यवस्था लागू होने के विरोध में एक दिन की हड़ताल की. वकीलों की इस हड़ताल (Lawyers Strike) का असर भी देखने को मिल रहा है. आज दिनभर वकीलों की हड़ताल की वजह से अदालत में कोई भी न्यायिक काम नहीं हो पाया. हड़ताल के चलते वकीलों ने कोई काम नहीं किया जिसकी वजह से आज हाईकोर्ट में भी किसी भी मुकदमें की सुनवाई नहीं हो पाई. 


हड़ताल की वजह से रुके रहे न्यायिक काम


हड़ताली वकीलों का कहना है कि नई व्यवस्था लागू होने से मुकदमोंं की सुनवाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. पहले जो मुकदमे तीसरे दिन सुने जाते थे, उनकी सुनवाई शुरू होने में अब हफ्तों का वक्त लग जाता है. इससे ना सिर्फ उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बल्कि वादकारियों को भी काफी परेशानी होती है. इसकी वजह से पीड़ितों की इंसाफ की लड़ाई पर भी खासा असर पड़ता है. 


Rakesh Tikait: ज्ञानवापी मस्जिद केस पर राकेश टिकैत का बयान, कहा- 'सरकार ही कर रही है लड़ाने का काम'    


लखनऊ बेंच के वकील भी हड़ताल पर
वकीलों की हड़ताल इलाहाबाद की प्रधान पीठ के साथ ही लखनऊ बेंच में भी है. जिसकी वजह से न सिर्फ इलाहाबाद कोर्ट में बल्कि लखनऊ कोर्ट में भी कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है. हड़ताली वकीलों का कहना है कि अगर चीफ जस्टिस ने पुरानी व्यवस्था को बहाल नहीं किया तो वह बेमियादी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. वकीलों की हड़ताल इलाहाबाद और अवध बार एसोसिएशन की आपात बैठक में लिए गए फैसलों की वजह से हो रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Pilibhit News: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत की तो माता-पिता पर एसिड से हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार