Kanpur Dehat Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा मां-बेटी के जिंदा जलने का मामला, लेटर पिटीशन दाखिल कर की ये मांग
Allahabad High Court News: लेटर पिटीशन स्वदेश संस्था व प्रयाग लीगल एंड क्लीनिक की ओर से दाखिल की गई है. कोर्ट अगर सुनवाई के लिए मंजूर करता है तो इस पर जल्द सुनवाई हो सकती है.
![Kanpur Dehat Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा मां-बेटी के जिंदा जलने का मामला, लेटर पिटीशन दाखिल कर की ये मांग Allahabad High Court Letter petition filed mother daughter burnt alive illegal encroachment in Kanpur Dehat Uttar Pradesh Kanpur Dehat Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा मां-बेटी के जिंदा जलने का मामला, लेटर पिटीशन दाखिल कर की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/e8d5db92ae6bd9b50371001d68644db11676437377929486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Dehat Case: कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) हटाने के दौरान मां-बेटी के जिंदा जलकर मौत का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) पहुंच गया है. इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में लेटर पिटिशन दाखिल की गई है. चीफ जस्टिस को भेजी गई लेटर पिटीशन में घटना की सीबीआई (CBI) जांच की मांग या मामले की ज्यूडिशियल इंक्वायरी का आदेश दिए जाने की मांग की गई है. हाईकोर्ट से जांच की मॉनिटरिंग किए जाने की भी अपील की गई है. घटना में शामिल सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की भी मांग की गई है. पीड़ित परिवार को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिये जाने की भी मांग की गई है.
जल्द हो सकती है सुनवाई
हाईकोर्ट के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी की ओर से यह पत्र याचिका एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को भेजी गई है. यह लेटर पिटीशन स्वदेश संस्था व प्रयाग लीगल एंड क्लीनिक की ओर से दाखिल की गई है. याचिका में प्रिंसिपल सेक्रेट्री होम, कमिश्नर कानपुर, डीएम कानपुर देहात, एसडीएम मैथा कानपुर देहात, एसपी कानपुर देहात, थाना प्रभारी मैथा कानपुर देहात, लेखपाल ग्राम चलहा को पक्षकार बनाया गया है. कोर्ट अगर लेटर पिटिशन को सुनवाई के लिए मंजूर करता है तो इस पर जल्द सुनवाई हो सकती है.
क्या थी पूरी घटना
बता दें कि इस घटना में छप्पर के साथ कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला और उनकी बेटी नेहा जिंदा जल गईं थीं, जिससे उनकी मौत हो गयी. झुलसे कृष्ण गोपाल का इलाज चल रहा है. उनके बेटे शिवम दीक्षित की तहरीर पर एसडीएम, एसओ व लेखपाल समेत 39 लोगों के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार लगातार मुख्य विपक्षी सपा के निशाने पर है. इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है. अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा भी किया है.
UP Politics: क्या अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी की सीट हो गई कंफर्म? अब ये दिग्गज भी देगा सपा का साथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)