Sri Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले अब 6 जून को होगी सुनवाई, सामने आई ये बड़ी वजह
Allahabad HC: श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की अगली सुनवाई अब 6 जून को होगी. मंगलवार को हुई सुनवाई में अदालत ने सुनवाई के लिए 6 जून की तारीख दी है.
Sri Krishna Janmabhoomi: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Sri Krishna Janmabhoomi) और शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Masjid) विवाद मामले में मंगलवार 4 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई. मंगलवार की सुनवाई में अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 6 जून की तारीख तय की है. शाही ईदगाह के वकील महमूद प्राचा ने रामपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतगणना होने का हवाला देते हुए इस मामले की सुनवाई टालने का अनुरोध किया था.
प्राचा इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने सुनवाई की तिथि पांच जून के बाद तय करने का अनुरोध किया था. हालांकि, प्राचा के इस अनुरोध पर हिंदू पक्ष ने आपत्ति जताई लेकिन याचिकाकर्ता द्वारा दी गयी दलील पर विचार करते हुए जस्टिस मयंक कुमार जैन ने सुनवाई की अगली तारीख छह जून तय कर दी. इससे पहले अदालत ने हिंदू और मुस्लिम पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 31 मई को कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था.
मुस्लिम पक्ष को मिलेगा एक और मौका
शाही मस्जिद को हटाकर उसके स्थान पर मंदिर बनाने की मांग वाले हिंदू पक्ष के 18 मुकदमों के खिलाफ प्रतिवादियों ने लिखित जवाब दाखिल किया है. हालांकि, बाद में शाही ईदगाह मस्जिद के वकील महमूद प्राचा की ओर से अर्जी दाखिल कर उनका पक्ष सुने जाने का अनुरोध किए जाने पर अदालत ने इस मामले में फिर से सुनवाई शुरू की.
इस आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष को इन 18 मुकदमों की पोषणीयता को चुनौती देने का और एक मौका मिलेगा.गौरतलब है कि अयोध्या विवाद की तर्ज पर मथुरा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट सीधे तौर पर सुनवाई कर रहा है. हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल की गई डेढ़ दर्जन याचिकाओं पर हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई कर रहा है. अदालत में अभी मुकदमों की पोषणीयता पर ही बहस चल रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: BJP प्रत्याशी ने लगाई जीत की हैट्रिक, सपा उम्मीदवार को 15647 वोटों से हराया