प्रयागराज, एबीपी गंगा। अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी में लाठीचार्ज व हंगामे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से जवाब-तलब किया है। कोर्ट ने मामले में पुलिस अफसरों व वीसी से भी मांगा जवाब। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने यूपी के आईजी लॉ एंड ऑर्डर, एसएसपी अलीगढ़ व एएमयू के वीसी से भी जवाब-तलब किया है और सभी को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है।


मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी। कोर्ट मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर सुनवाई कर रही थी। पूर्व छात्र व प्रदर्शन में शामिल रहे मोहम्मद अमन ने ये अर्जी दाखिल की थी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस कोर्ट में हुई।



अदालत ने तस्वीरें देखकर टिप्पणी करते हुए कहा कि युद्ध जैसे हालात नजर आए। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 15 दिसम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हंगामा हुआ था।