Allahabad High Court Recruitment: उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में 3306 पदों के लिए केंद्रीकृत आवेदन 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं. अगर आप जिला कोर्ट में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों में यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड भर्ती 2024-25 के तहत ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 


जिला अदालतों में नौकरी के लिए आवेदन की ये प्रक्रिया शुक्रवार 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. इच्छुक अभ्यार्थी इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइड मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. इनमें कक्षा छह से ग्रेजुएशन तक के अभ्यार्थियों के लिए अलग-अलग पोस्ट शामिल हैं. 


इन पदों पर निकली भर्ती
जिला अदालतों में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 583 पद, जूनियर असिस्टेंट के 1054, ड्राइवर के लिए 30, ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रिशियन व सफाई कर्मचारी के 1639 पद शामिल हैं. इनमें सबसे ज़्यादा पोस्ट चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की है. जिनमें चपरासी से लेकर फर्राश, चौकीदार, स्वीपर, माली, कुली, लिफ्टमैन जैसे पद शामिल हैं. इन पदों के लिए योग्यताधारी 18 साल 40 साल तक के अभ्यार्थी अपना आवेदन दे सकते हैं.  


इस नोटिफिकेशन में भर्ती की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं, पद और उम्र सीमा की सभी विस्तृत जानकारी दी गई है. इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन के लिए पहले ऑफ़लाइन लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर अलग-अलग पदों के लिए घोषित तिथियों और पालियों में आयोजित की जाएगी. स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और अन्य तकनीकी पदों के लिए आवेदन देने वाले अभ्यार्थियों का बाद में एक और टेस्ट होगा. 


इस टेस्ट में आवश्यकता अनुसार हिन्दी, अंग्रेजी कंप्यूटर टाइप टेस्ट और स्टेनोग्राफी की टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए अभ्यार्थियों का आवश्यक सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी. जिससे वो अपना प्रैक्टिकल टेस्ट दे सकेंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है. 


Watch: हरियाणा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन लोगों को बताया चण्ड, मुण्ड और महिषासुर, Video Viral