प्रयागराज,एबीपी गंगा। घोसी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय को इलाहाबाद हाई कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा। अदालत ने जमानत अर्जी खारिज करते हुये यह माना कि अतुल राय जेल से बाहर आकर जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इस मामले की सुनवाई जस्टिस रमेश सिन्हा की सिंगल बेंच में हुई। आपको बता दें कि राय छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद हैं।


गौरतलब है कि कॉलेज की छात्रा की शिकायत पर बीती मई को राय के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि राय अपनी पत्नी से मिलवाने की बात कह कर उसे घर ले गए और वहां उसका यौन उत्पीड़न किया।