प्रयागराज. खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा मामले में यूपी सरकार को राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीईओ भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा को स्थगित किए जाने वाली मांग की याचिका को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद अब 16 अगस्त को परीक्षा होने का रास्ता साफ हो गया है.
हाईकोर्ट ने क्या कहा?
हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ये सोचनीय नहीं है. याचिका में जो आशंकाएं जताई गई हैं वो आधारहीन हैं. ये सुनवाई जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस विवेक कुमार बिड़ला की कोर्ट में हुई.
कोरोना के कारण परीक्षा स्थगित करने की थी मांग
गौरतलब है कि प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति और अन्य की ओर से परीक्षा को स्थगित करने को लेकर याचिका दायर की गई थी. याचिका में कोविड-19 संक्रमण के परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई थी.
16 अगस्त को है परीक्षा
बीईओ भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा 16 अगस्त को 18 जिलों में होनी है. यूपी लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है. बतादें कि परीक्षा में 5 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शिरकत करेंगे.
बता दें कि यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी के 309 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 5 लाख 28 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन (candidates registration) किया है. बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 13 दिसंबर 2019 को विज्ञापन जारी किया था. इस विज्ञापन के मुताबिक़ यह परीक्षा 22 मार्च 2020 को होनी थी. परन्तु लॉकडाउन के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. बाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 16 अगस्त 2020 की तिथि तय की.
ये भी पढ़ें:
UPPSC BEO Exam: परीक्षा में 15 मिनट की देरी होने पर भी मिलेगी एंट्री, 16 अगस्त को है Exam
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI