UP Higher Judicial Services Mains Result 2022 Declared: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने यूपी हायर ज्यूडीशियल सर्विसेस मुख्य परीक्षा (लिखित) (UP Higher Judicial Services Mains Result) का परिणाम जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट का ये एग्जाम दिया हो, वे कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में जारी नोटिस भी चेक कर सकते हैं और रिजल्ट (UP Higher Judicial Services Mains Written Result 2020) भी देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - www.allahabadhighcourt.in


सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को देना होगा इंटरव्यू –


यूपी उच्च न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू देना होगा. इसके बाद ही उनका चयन अंतिम होगा. इंटरव्यू के लिए कुल 50 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. ये कैंडिडेट्स ऊपर बतायी गई वेबसाइट से साक्षात्कार के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा –


बता दें कि यूपी ज्यूडीशियल सर्विसेस मेन्स एग्जाम 2020 का आयोजन 25, 26 और 27 मार्च 2022 के दिन हुआ था. अब इंटरव्यू के आयोजन की बारी है. इंटरव्यू के लिए तारीखें तय हुई हैं 01 और 02 अगस्त 2022.


कौन हुआ है सफल –


यूपी हायर ज्यूडिशल सर्विस 2020 मुख्य परीक्षा सीधी भर्ती में वे कैंडिडेट्स सफल माने गए हैं जिनके 45 परसेंट या इससे अधिक अंक आए हैं. ये कैंडिडेट प्रोविजनल बेसिस पर इंटरव्यू में शामिल होंगे.


भर्ती का रिजल्ट हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के फैसले के अधीन होगा. ये भी जान लें कि नतीजे हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडिशल सलेक्शन एंड अपॉइंटमेंट/ सीनियारिटी निरंजन चंद्र पांडेय ने जारी किए.


इस लिंक से देखें रिजल्ट.


यह भी पढ़ें:


Haryana Job Alert: हरियाणा के इस विभाग में 1076 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें मौका छूट न जाए 


Delhi Development Authority Bharti 2022: डीडीए में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, 279 पदों के लिए 10 जुलाई के पहले करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI