इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ते का हक
Lucknow News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं के लिए अहम फैसला सुनाया है. बता दें कि अब तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भी अपने पति से गुजारा भत्ता पाने का हक है.
Lucknow News: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मुस्लिम महिलाओं को राहत देने वाला एक बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुस्लिम महिलाओं के हक में बड़ा फैसला देते हुए कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भी अपने पति से गुजारा भत्ता पाने का हक है. कोर्ट ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा कि तलाकशुदा महिला इद्दत पूरी करने के बाद भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार रहेगी. कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया कि तलाकशुदा महिलाओं को ये अधिकार तभी तक है जब तक वे दूसरी शादी नहीं कर लेतीं.
तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता का हक
हाईकोर्ट में सिंगल बेंच के जस्टिस करुणेश सिंह पवार ने रजिया के आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर ये फैसला दिया है. दरअसल साल 2008 में दाखिल इस याचिका में प्रतापगढ़ के सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी. सेशन कोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले को पलटते हुए कहा था कि मुस्लिम वीमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन डिवोर्स एक्ट के आने के बाद याचिकाकर्ता की अपील का फैसला इसी एक्ट के तहत संभव है.
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पलटा सेशन कोर्ट का फैसला
सेशन कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत ही मुस्लिम तलाकशुदा महिला गुजारा भत्ता की हकदार होती हैं. ऐसे मामलों में धारा 125 लागू नहीं की जा सकती है. वहीं अब हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सेशन कोर्ट के इस फैसले को पलट दिया है. साथ ही साफ कर दिया कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं भी पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार हैं.